*आजीविका उत्पाद व ग्राहकों के बीच सेतु का कार्य करेगा आजीविका रूरल मार्ट*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

समूहों के उत्पादों के विपणन हेतु रूरल मार्ट बनेगा प्रभावी माध्यम – कलेक्टर
आजीविका उत्पाद व ग्राहकों के बीच सेतु का कार्य करेगा आजीविका रूरल मार्ट
नाबार्ड के सहयोग से कोतमा में आजीविका रूरल मार्ट की शुरुआत
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/26 नवम्बर 2021/
स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं, स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बनाये विभिन्न उत्पादों को आमजन तक पहुचाने के उद्देश्य से नाबार्ड के सहयोग से संचालित आजीविका रूरल मार्ट एक सशक्त माध्यम बनेगा। कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा आजीविका रूरल मार्ट के शुभारंभ के अवसर पर उक्त उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने स्व सहायता समूहों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनायें प्रदान की।
कार्यक्रम का शुभारंभ के दौरान रूरल मार्ट में विक्रय हेतु तैयार विभिन्न उत्पादों साबुन, हैंडवाश, डिशवाश,डिटर्जेंट पावडर, सेनेटरी नैपकिन, अगरबत्ती के साथ साथ लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प व गोंडी पेंटिंग तथा गोबर से बने विभिन्न उत्पादों के बारे में कलेक्टर सोनिया मीना व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वय ने समूह सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए उत्पादों की गुणवत्ता बनाये रखने पर विशेष जोर दिया ताकि समूहों के उत्पादों की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बने और बिक्री में लगातार वृद्धि हो, जिससे समूह सदस्यों की आजीविका में निरंतरता बनी रहे।
कार्यक्रम के दौरान ही आजीविका मिशन अंतर्गत विभिन घटकों वित्तीय समावेशन, कृषि, लघु उद्यम आदि से संबंधित सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों गनेशिया सिंह, रानी केवट, चांदनी पांडेय व हेमलता सिंह से भी कलेक्टर मीना द्वारा चर्चा कर जानकारी ली गई।
कार्यक्रम में उपस्थित नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रविन्द्र जोल्हे ने अवगत कराया कि नाबार्ड द्वारा प्रारम्भिक दो वर्षों के लिये स्व सहायता समूहों को रूरल मार्ट संचालन हेतु किराया, व संचालन हेतु नियुक्त सदस्य के मानदेय जैसे कार्यों के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा, तदुपरांत स्व सहायता समूह स्वतंत्र रूप से आजीविका रुरल मार्ट का संचालन कर आय अर्जन करेंगे।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने मिशन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों व आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान सीईओ जनपद पंचायत आर.पी. त्रिपाठी, जिला प्रबंधक दशरथ झारिया, अंजू शुक्ला, दीपक मोदनवाल के साथ साथ ब्लॉक प्रबंधक रजनीश परिहार व ब्लॉक टीम सदस्य अर्चि गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, कन्हैया पटेल व दीपक नामदेव व स्व सहायता समूह की बहनें उपस्थित रहीं।