*कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने ड्यू हितग्राहियों से टीका लगवाने की अपील*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

27 को जिले में कोविड महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत बनाए गए 218 टीकाकरण केन्द्र
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने ड्यू हितग्राहियों से टीका लगवाने की अपील
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/26 नवम्बर 2021/
27 नवम्बर 2021 को जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत जिले में 218 कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। जिसके तहत अनूपपुर विकासखण्ड में 50 टीकाकरण केन्द्र, जैतहरी विकासखण्ड में 48 टीकाकरण केन्द्र, कोतमा विकासखण्ड में 51 टीकाकरण केन्द्र तथा पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में 69 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर मीना ने जिले के सभी कोविड टीका के द्वितीय डोज के लक्षित हितग्राहियों से अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीकाकरण कराने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि कोविड महामारी को दृष्टिगत रख प्रत्येक पात्र लोगों को कोविड टीका के दोनो डोज लेना अत्यंत आवश्यक है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों से कोविड टीकाकरण की जनजागरूकता के लिए लोगों को प्रेरित कर प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को टीका हितलाभ प्रदान कराने में सहयोग करने की अपील की गई है।