*बघेली विकास की दिशा में भ्रामक का माहौल बनाने वाले दोषियों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*बघेली विकास की अनुपम पहल*
“बघेली विकास की दिशा में भ्रामक माहौल बनाने वाले दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा”
(पंचायत राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल)
बघेली रामराज्ज,बघेली बिसुआस,मुकुंदपुर धाम,बघेली सबद बाँन का न्यू देवराजनगर
(श्री गृद्धराज पर्वत मानसी गङ्गा सनकादि क्षेत्र)में मॉननीय पंचायत राज्य मंत्री म0प्र0 शासन ,सतना के यशस्वी सांसद श्री गणेश सिंह जी,पद्मश्री बाबूलाल दाहिया,श्री कालिका पटेल संविदाकार/समाजसेवी जनपद सदस्य,श्री आलोक अवधिया जी बी0एम0ओ0 सी0एच0सी0,श्री छोटेलाल पाण्डेय”विरथ” ,श्री जग जीवन लाल तिवारी “कक्का” जी ,श्रीडॉ0 शिवशंकर मिश्र “सरस”डॉ0राजकुमार शर्मा”राज”,श्री रामसखा नामदेव ,श्री संतोष पाण्डेय “सरित”श्री अनिल अयान संयोजक पाठक मंच सतना,बघेली फ़िल्म स्टार श्री डॉ0उमेश मिश्र “लखन”,श्री शिवपाल तिवारी जी शहडोल,श्री कामता माखन,आशीष तिवारी निर्मल ,श्री प्रमोद गुप्त मड़ई हाउस ब्यौहारी,श्री विजय पटेल जी,आशुतोष गुप्त सूरज,श्री रामसुशील पटेल,श्री महेंद्र कुशवाहा ,श्री मनीष शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में दिनाँक:-19/11/2021को सामु0स्वास्थ्य केंद्र देवराजनगर में सम्पन्न हुआ।
पण्डित रामदास पयासी( बघेली के तृतीय स्तम्भ)के स्मृति में आयोजित दिव्य समारोह में आमंत्रित बघेली कवि के रूप में श्री सीताशरण गुप्त,श्री रमेश प्रताप सिंह जाखी,श्री अशोक त्रिपाठी माधव,श्री सत्य नारायण तिवारी सत्य,श्री लवकुश तिवारी “माधवपुरी”,श्री समरजीत वर्मा,श्री अमित कुमार द्विवेदी प्रीतिकूट, श्री रामकथा नट” नागर” श्री नवीन भट्ट “नीर”,श्री भास्कर मिश्र “भारत”दसरथ प्रजापति,श्री सच्चिदानंद सिंह बाँसी पधार पधारे व रचना पाठ कर राममय वातावरण किया।
डॉ0शिवशंकर मिश्र “सरस”सीधी ने माननीय मंत्री जी से बघेली पीठ स्थापना के घोषणा को अमल में लाने के लिए बघेली कवियों की ओर से का सामूहिक निवेदन किये।
मंच का संचालन कर रहे बघेली साहित्यकार श्री अरुण पयासी ने डॉ0 श्री निवास शुक्ल सरस सीधी के द्वारा रामनगर में 29 जनवरी2021 को विमोचन कराई गई
पुस्तक “बघेली बिरबाही”में पण्डित रामदास पयासी,सैफू शंभू काकू की रचना को प्रथमतः न लगाकर अपमान किया गया है।
इतना ही नही कविता किसी कवि की है छपी किसी और के नाम जिसकी पुष्टि श्री सनत कुमार सिंह व श्री जगजीवन लाल तिवारी कक्का ने किया।
म0प्र0 शासन मंत्री जी,माननीय कुलपति अवधेश प्रताप सिंह रीवा की की गरिमा मय मंच को डॉ0श्रीनिवास शुक्ल ने गलत जानकारी दिए व रुपये हड़पने का षडयंत्र रच धोखाधड़ी किये हैं।
मुख्यअतिथि से मांग की गई कि सोमालोब पटल की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए उनकी स्वेच्छाचारिता पर अंकुश लगाने की कृपा की जाय
ताकि “बघेली पीठ स्थापना” की दिशा में व्यवधान न आवे।माननीय मंत्री जी ने कहा कि फर्जी करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा।
म्मानीय मंत्री जी ने बघेली विकास दिशा में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का वादा किया।
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की
(मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर)
स्थान देवराज नगर
दिनांक 19 नवंबर 2011
कार्यक्रम स्थल