*65 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन*
धौलपुर जिला राजस्थान

*65 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन*
*हार-जीत खेल का हिस्सा है,खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए -राकेश जायसवाल
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )20 नवम्बर।
65 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17 एवं 19 वर्ग का आयोजन 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक हुआ।
मुख्य संरक्षक जिला कलक्टर राकेश कुमार जयसवाल के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिटी कोतवाली धौलपुर में आयोजित हुआ।
जिला कलक्टर ने
कार्यक्रम में विजेता टीम ,उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में हनुमानगढ़ एवं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में जयपुर की टीमों को विजेता टीम का पुरस्कार दिया गया इसके साथ ही द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों सहित उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार भी दिया गया।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।
उन्होंने प्रतियोगिताओं सफल आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले भामाशाहों एवं मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया। कार्यक्रम संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे और उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की बेहतरी में प्रशासन का हमेशा सहयोग मिला है। उन्होंने खिलाड़ियों,कोच एवं प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिटी कोतवाली रमन परमार को राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान राजाखेड़ा लता कंवर प्रतिनिधि राजकुमार परमार ने की।सीडीईओ मुकेश गर्ग ने भी अपने विचार रखे ।
संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि देवेंद्र परमार सचिव खेल बोर्ड, एडीईओ बीरी सिंह,रमेश चंद भानु,पप्पू सिंह सिकरवार,आयोजक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिटी कोतवाली की प्रधानाचार्य रमन परमार, पर्यवेक्षक रतन सिंह लोधा,प्रतियोगिता के आयोजन में भामाशाह की भूमिका निभाने वाले प्रबुद्धजनों सहित अन्य खेल अधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।