*मैहर सड़क हादसा में 7 व्यक्ति जख्मी एक गंभीर रूप से घायल खड़ा हाईवा में बस चालक ने मारी जोरदार ठोकर*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*मैहर सड़क हादसा में 7 व्यक्ति जख्मी एक गंभीर रूप से घायल खड़ा हाईवा में बस चालक ने मारी जोरदार ठोकर*
ब्रेकिंग न्यूज _ सतना जिला तहसील मैहर अंतर्गत ग्राम पंचायत बराहिया के पास अभी अभी बस एवं हाइबा ट्रैक से हुई टक्कर
लेकिन बस एवं हाईवा की टक्कर से चपेट में आई फोर व्हीलर तो कार चालक भी हुआ जख्मी बाल बाल बचे कार सवार
बस चालक की पाई गई घोर लापरवही क्योंकि खड़े ट्रैक में बस ने मारी जोरदार ठोकर जिसमे 7 व्यक्ति हुए जख्मी और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल लोगों ने बताई बस चालक की लापरवाही
बस नंबर MP 17 P 0850 केदार बस ट्रेवल्स बस ड्राइवर कल्लू साकेत के घोर लापरवही से हुआ हादसा बाल बाल बचे बस सवार यात्री
हाईवा ट्रैक नंबर MP 53 HA 1694 आज दोपहर 3 बजे से ब्रेक डाउन होने के कारण खड़ा हुआ था हाईवा ट्रक
नादन देहात थाना पुलिस टीम की मादत से घायलों को मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया
सतना जिला क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट