*शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी*
धौलपुर जिला राजस्थान

*शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी*
*राज्य स्तर पर 99 शिक्षक होंगे सम्मानित*
*इनमें धौलपुर के तीन शिक्षक भी शामिल*
*जिला और ब्लॉक स्तर पर भी होगा शिक्षकों का सम्मान*
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )
शिक्षा विभाग ने राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। राज्य स्तर पर 99 शिक्षकों को 16 नवम्बर को बिड़ला ऑटोडोरियम सभागार में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जिसमें तीन शिक्षक धौलपुर के भी शामिल हैं। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में भूगोल के व्याख्याता भगवान सिंह मीना का चयन 9 से 12 वर्ग में,6 से 8 वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा सैंपऊ उपखण्ड के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शर्मा एवं 1 से 5 वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दयेरी मनियां में कार्यरत शिक्षक जय सिंह सिकरवार का का चयन राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए हुआ है।
वहीं जिला और ब्लॉक स्तर के शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर कुल 629 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने चयनित समस्त शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा ने चयनित सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है।
वहीं जिला स्तरीय सम्मान समारोह में 99 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा जिसमें धौलपुर के तीन तीन शिक्षकों का चयन हुआ है। ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह में भी शिक्षकों का चयन हुआ है जिसमें धौलपुर के प्रत्येक ब्लॉक से वर्गवार तीन तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयन होने वाले शिक्षकों को 21 हजार रुपये, जिला स्तर पर 11 हजार एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षण को 51 सौ रुपये का नकद पुरस्कार एवं शॉल ,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
*राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु चयन होने पर किया सम्मान-*
राज्य स्तर पर सम्मान हेतु चयनित व्याख्याता भगवान सिंह मीना के चयन पर सर्वसमाज ने बधाई और शुभकामनाएं दी और माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर आईईसी जिला कोर्डिनेटर प्रवीण कुमार अवस्थी,नवीन जैन,वरिष्ठ सहायक विवेक कुमार शर्मा ,जसराज,समाजसेवी मोतीलाल मीणा,स्टेट प्रशिक्षक एवं प्रधानाचार्य दिनेश गर्ग,प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन शर्मा,नरेश परमार,नीराज ठाकरे,रिटायर्ड सहायक प्रशासनिक अधिकारी बसंत अग्रवाल,गौरव शर्मा,होतम सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।




