*खोडरी गांव में मिला 6 घंटे का लावारिस बच्चा कलयुग में छोड़कर भागी मां लोगों में मचा हड़कंप*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*खोडरी गांव में मिला 6 घंटे का लावारिस बच्चा कलयुग में छोड़कर भागी मां लोगों में मचा हड़कंप*
मध्य प्रदेश सतना जिला रामनगर खबर
आज दिनांक 20 नवंबर 2021 को रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत खोडरी गांव में 6 घंटे के बच्चे को छोड़कर भागी मां
जिसमें अभी तक नहीं चला सुराग जिसमें गांव वालों के अफरी तफरी करने पर आशा कार्यकर्ता के द्वारा देवराज नगर बीएमओ को दी गई सूचना मौके पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी अपने टीम के साथ खोडरी गांव पहुंचे जहां लावारिस बताया गया और वहां पहुंचकर अपने स्वयं के वाहन में लाकर जांच किया गया
जिसमें बच्चे को निमोनिया का लक्षण पाया गया और वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर बनाया गया जिसमें मौके का सराहनीय कार्य
बीएमओ डॉक्टर आलोक अवधिया
डॉ रितु राज पटेल
स्टाफ नर्स संगीता सेन व संजय दहायत योगदान रहा
(मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)