*संपूर्ण जिले में ज्ञापन सौंपने का कार्य, किसानों और पार्टियों ने अपनी आवाज की बुलंद*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

संपूर्ण जिले में ज्ञापन सौंपने का कार्य, किसानों और पार्टियों ने अपनी आवाज की बुलंद
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किया गया भारत बंद का समर्थन
एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/जमुना/कोतमा
दिन सोमवार दिनांक 27 सितंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई में दिन सोमवार को भारत बंद के समर्थन में किसानों के समर्थन में केवई नदी पयारी नंबर दो तिराहे के पास 5 घंटे तक रोड बाधित करके भारत बंद के समर्थन में कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड संतोष कुमार केवट ने अपने वक्तव्य में सीधे तौर पर कहां की मोदी सरकार पूरी तरह से अंधी गूंगी और बहरी हो चुकी है

ऐसी परिस्थिति में किसानों को एवं नौजवानों को सक्रिय रुप से सामने आकर इस तानाशाह सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना होगा विगत 7 वर्षों में यह एक ऐसी सरकार है जिसने देश के अन्नदाता को रुपए भर का भी सम्मान नहीं दिया उल्टा जिनसे पोटलिया और देश की प्रमुख कुर्सी पर विराजमान हुआ उन्हीं किसानों और नौजवानों से एक अघोषित जंग लड़ रहा है
अपने वक्तव्य में संतोष कुमार केवट ने कहा की यह किसान विरोधी मजदूर विरोधी महिला विरोधी एवं दलित विरोधी सरकार है इनका कारनामा से यह बात स्पष्ट हो रही है लेकिन देश के किसानों एवं मजदूरों ने भी यह ठान लिया है कि अब इस देश में ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों की कोई जगह नहीं है मोदी सरकार को तीनों काले कृषि कानून वापस लेने ही होंगे
अन्यथा किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा भी कर रखी है हम सब जानते हैं कि पिछले 10 महीनों से भारत का किसान दिल्ली के पांचो बॉर्डर पर डाटा हुआ है हमारे देश के 600 किसानों में अपनी शहादत दी है उन सभी किसानों की शहादत को हमजा या नहीं होने देंगे इसकी कीमत मोदी सरकार को चुकानी पड़ेगी एक बात तो तय है की तीनों काले कानून को काले कानून को इस हिटलर सरकार को वापस लेना पड़ेगा
इसके अलावा कामरेड दलवीर केवट कामरेड भजन लाल केवट कामरेड साहस राम केवट कामरेड भाग बिंद्र तिवारी कामरेड राकेश गौतम कामरेड मनराज जी केवट कामरेड राजेश प्रजापति कामरेड मूलचंद केवट कामरेड भोला सिंह कामरेड भोला केवट कामरेड इंद्र पति सिंह आदि नेताओं के साथ सैकड़ों महिला नौजवान एवं किसान लगभग 5 घंटे केवल फुल तिराहा को जाम किया अपनी बातें रखें और साथ में माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा को राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सौंपा।




