*जिले के सभी शिक्षक तन्मयता और कर्तव्यनिष्ठा से करें अपना दायित्व निर्वाहन – कलेक्टर शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

जिले के सभी शिक्षक तन्मयता और कर्तव्यनिष्ठा से करें अपना दायित्व निर्वाहन – कलेक्टर
शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/23 सितंबर 2021/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन गुरुवार दिनांक 23 सितंबर 2021 को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर जिले के सभी शिक्षकों से कहा है कि वे तन्मयता,ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करें जिससे कोरोना काल में शैक्षणिक कार्यों से हुई असुविधाओं एवं छात्रों को बेहतर ढंग से शिक्षा नहीं दिला पाने जिससे उसकी भरपाई सुनिश्चित की जा सके और छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता में कमी न आने पाए। उन्होंने कहा है कि आगामी 27 सितंबर 2021 को वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने में भी शिक्षक, छात्रों के अभिभावकों को प्रेरित कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण कराने में अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें।
बैठक में छात्रावास, विद्यालय के हॉस्टलों, कस्तूरबा गांधी छात्रावास, हेड स्टार्ट, स्मार्ट क्लास, शाला प्रवेश सहित निर्माण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिले के छात्रावासों सहित विद्यालयों में शौचालय इत्यादि की स्थितियों की समीक्षा की तथा मेजर रिपेयर, हैंडवास यूनिट एवं विद्युतीकरण के कार्यों की भी सारी जानकारी ली एवं सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने एवं विद्यालयों में छात्रों को स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय सुलभ कराने के निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे जिले की शैक्षणिक स्तर में गिरावट नहीं होने पाए।
बैठक में बताया गया कि “हमारी शाला ऐसी हो” के तहत 300 विद्यालयों को तथा छात्रावासों को बेहतर एवं उत्कृष्ट बनाया गया है। जिले में 2301 विद्यालय संचालित है। इसी प्रकार 100 सीटर बालक छात्रावास बुढार में संचालित है जिसमें कक्षा 6वी से 8वीं तक के गरीब, निर्धन, असहाय एवं निराश्रित छात्रों को रखा जाता है। जिले में 58 हेड स्टार्ट तथा 27 स्मार्ट क्लास की विद्यालय बनाई गई है। इसी प्रकार डाइट परिसर में दिव्यांग छात्रों हेतु 50 सीटर छात्रावास संचालित है। बैठक में आरटीई फीस शाला प्रवेश सहित गत 5 वर्षों से स्वीकृत निर्माण कार्य की भी विस्तार से समीक्षा की गई ।
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, समग्र शिक्षा समन्वयक डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, सहायक संचालक शिक्षा बी डी पाठक, अरविंद पांडे सहित बीआरसी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।