*BREAKING NEWS/ अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को पोषण आहार सहित अन्य जानकारियों से कराया गया अवगत*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

पोषण अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को पोषण आहार सहित अन्य जानकारियों से कराया गया अवगत
विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला बाल विकास के समन्वय से आयोजित हुआ शिविर
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/11 सितम्बर 2021/
राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2021 के अंतर्गत माह भर कुपोषण के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान कलेक्टर के निर्देशन पर जिले में चलाया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से गत दिवस सद्गुरु पब्लिक स्कूल शहडोल में विधिक साक्षरता शिविर का आयेाजन किया गया।
आयोजित शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनूप त्रिपाठी ने बताया कि, बालको के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों को जानना और समझना जरूरी है और उस के विरुद्ध आवाज उठाना ही सही जागरूकता है। किसी अपराध को रोकने का पहला कदम उसका प्रतिकार करना है। त्रिपाठी ने उपास्थित छात्राओ से संवाद किया और छात्राओ द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी ने पोषण आहारों के अतिरिक्त संयमित दिनचर्या का महत्व छात्राओ को बताया।
तिवारी के निर्देशन में विद्यालय परिषर में पोषण स्टाल लगा कर छात्र छात्राओं को अवलोकन कराते हुए पोषक आहार की जानकारी दी गयी। पुलिस विभाग से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी रजनीश तिवारी ने बताया कि जिले से नाबालिक बालको को बहला फुसलाकर बाहर ले जाने की घटनाएं हुई है जिसके लिए सदैव सजग रहने की आवश्यकता है।
किसी भी अजनबी पर भरोशा न करे तथा शंका होने पर तुरंत पुलिस या 100 नम्बर या चाइल्डज हेल्प लाइन नम्बर 1098 में सूचना देनी चाहिए। तिवारी ने थानों में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की भूमिका बताते हुए बाल हितैषी पुलिस कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया।
सद्गुरु पब्लिक स्कूल शहडोल के प्राचार्य द्वारा बालको के अधिकारों के बारे में बताया गया तथा छात्र छात्राओ को योगाभ्यास भी कराया गया। योग प्रशिक्षक शोभा रत्नम द्वारा योग की आवश्यकता और नियमो की जानकारी दी गयी तथा आशीष कुमार द्विवेदी द्वारा सूर्य नमस्कार और प्रमुख योगमुद्रा से अभ्यास कराया गया। लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के विशेष प्रावधानों के साथ गुड टच बैड टच की जानकारी सहायक संचालक अखिलेश मिश्रा द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में अन्य संबंधी अधिकारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।