*कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारी को दी गई सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारी को दी गई सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर
शहडोल/30 अक्टूबर 2021/
शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में कमिश्नर कार्यालय शहडोल में भृत्य पर पदस्थ धन्नू वर्मन को सेवा निवृत्त होने पर भावभीनी विदाई गई है। विदाई समारोह को उपायुक्त राजस्व बी.के. पाण्डेय ने कहा कि, शासकीय सेवा में आने पर उसे सफलतम ढंग से निर्वहन करने के लिए त्याग, तपस्या एवं कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।
सेवा में स्वाभिमान को बनाए रखते हुए अभिमान को मौका नहीं देना चाहिए, तभी जीवन में उत्कृष्ट सफलताएं प्राप्त होती हैं।विदाई कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त भृत्य धन्नू वर्मन को पुष्पहार से उनका स्वागत किया गया तथा समापन अवसर पर शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कमिश्नर कार्यालय के स्टेनो सुशील चौधरी, मनोज धुर्वे, जनसम्पर्क कार्यालय के अमोल सिंह सहित शिक्षा विभाग के संतोष पटेल, धीरेन्द्र सिंह, तेजभान सिंह सहित कमिश्नर कार्यालय के स्टाफगण उपस्थित रहे।