*जंगली हाथियों से हुए नुकसान एवं क्षतिग्रस्त का जायजा लेने पहुंचा जिला प्रशासन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जंगली हाथियों से हुए नुकसान एवं क्षतिग्रस्त का जायजा लेने पहुंचा जिला प्रशासन
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
अगस्त माह में छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश मरवाही और अनूपपुर जिला के सीमाओं से होते हुए अनूपपुर जिला के कोतमा वन परिक्षेत्र ग्राम फुलवारी टोला,सेमरा,मलगा,सैतिनचुवा, एवं नगर परिषद डूमर कछार के पाँवटोला,बैगानटोला में हाथियों के द्वारा हुए क्षतिग्रस्त एवं ग्रामीणों का हाल जानने के लिए पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा
जहाँ पर कलेक्टर सु.श्री सोनिया मीणा ने ग्रामीणों का हाल-चाल एवं उनकी सुरक्षा को जाना एवं उन से चर्चा कर परिसर में उनके रात्रि कालीन के समय बचाव के दृष्टि से ग्रामीणों को शिफ्ट करना,छोटे बच्चों,धात्री के बारे में पूर्ण व्यवस्था एवं सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही तत्पश्चात उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया सत् प्रतिशत वैक्सीनेशन करने को कहा डूमर कछार गांव में जाकर वहां के फसल,मकान,की हुई क्षतिग्रस्त का जायजा लिया एवं रात्रि के समय लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया
डीएफओ व राजस्व अमला दोनों मिलकर ग्रामीणों के हुए नुकसान का जल्द से जल्द उचित मुआवजा उपलब्ध कराने को कहा ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित होने एवं बचने के लिए वन मंडल अधिकारी एवम् पुलिस विभाग रात्रि मे पेट्रोलिंग करते रहेंगे इस दौरान कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघाई,कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला,बंनगवा सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा,पूर्व सचिव राजनिश शुक्ला,उपक्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी सिंह पूर्व उप सरपंच विक्रमादित्य चौरसिया सहित नगर परिषद की टीम एवम् समाज सेवी उपस्थित रहे।