*भाई की मौत पर थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो फरियादी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार*
तहसील कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश

भाई की मौत पर थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो फरियादी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
सतना। कोठी निवासी अंकित गर्ग तनय धनेन्द्र नाथ गर्ग ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती आवेदन देकर अपने भाई की मौत का कारण वहीं की निवासी कथित प्रेमिका को मानते हुए निष्पक्ष जांच कराकर कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
और ज्ञापन पत्र में अंकित गर्ग ने बताया कि दिनांक 07.08.21 को मेरे भाई देवेन्द्र गर्ग तनय धनेन्द्र नाथ गर्ग की मृत्यु फांसी लगने से हो गयी है।

किन्तु सच्चाई यह है कि मेरे भाई मृतक देवेन्द्र गर्ग को नैना-कोठी निवासी कथित प्रेमिका ने दबाव बनाकर मोबाइल लिया था
और उस मोबाइल से चैट के माध्यम से मेरे भाई को मृत्यु कारित करने के लिए मजबूर कर दिया,इसी कारण मेरे भाई की मृत्यु हुयी है।
उसका भी मोबाइल चेक कर सख्ती से पूंछतांछ किया जाकर, निष्पक्ष जांच कर न्यायोचित कार्यवाही की जाये।
*कोठी थाना पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही*
दिये गये ज्ञापन में अंकित ने बताया कि भाई की मृत्यु के बाद थाना कोठी रिपोर्ट लिखाने परिजनों के साथ गये थे मगर थाना पुलिस द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गयी।
थाना पुलिस द्वारा मेरे भाई का फोन 07.08.21 को जब्त कर लिया गया था और अब तक मोबाइल के आधार पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी, केवल मौखिक आश्वासन दे दिया जाता रहा और आरोपी को संरक्षण व बचाने का काम किया जा रहा है।
(तहसील कोठी से पियूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)




