*बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कजलियां का त्यौहार, ग्रामीणों ने एक दूसरे को दी बधाई*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कजलियां का त्यौहार, ग्रामीणों ने एक दूसरे को दी बधाई
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील/ब्लॉक जैतहरी से ब्लॉक रिपोर्टर विकास सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर/जैतहरी
जिला अनूपपुर के तहसील और जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में कजलियां का त्योहार बड़े धूमधाम उत्सव के साथ मनाया गया जिसमें लोगों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
एक दूसरे को दी बधाइयां
ग्रामीणों द्वारा इस पावन पर्व पर एक दूसरे को कजलियां देते हुए एक दूसरे बधाई देकर ईश्वर से उनके सुखी रहने की कामना की और उन्हें सदैव ही इसी तरह से मित्र रहने के लिए कहा गया।
महिलाओं और लड़कियों में दिखा उत्साह
ग्रामीणों ने सर्वप्रथम मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ के समक्ष कजलियां बैठकर बड़े ही खुशी के साथ इसे विसर्जन करने के लिए लड़कियों और महिलाओं द्वारा इसे वार्षिक महोत्सव के रूप में मनाते हुए अपने-अपने कजलिया को विसर्जन किया गया।