*टोडा भीम विधायक ने एस.पी.पर लगाये गये बेबुनियाद आरोपों को लेकर अग्रवाल फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा ज्ञापन*
धौलपुर जिला राजस्थान

*टोडा भीम विधायक ने एस.पी.पर लगाये गये बेबुनियाद आरोपों को लेकर अग्रवाल फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा ज्ञापन*
बाड़ी ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )18 अक्टूबर।
टोडा भीम विधायक द्वारा करौली जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पर लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों पर आज अग्रवाल फाउंडेशन बाड़ी ने बाडी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है
जिसमें बताया गया कि करौली एसपीमृदुल कच्छावा का बहुत ही सराहनीयता का परिचय देते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक करौली अपने आप में एक अद्भुत छवि के आईपीएस कैडर के अधिकारी हैं जिन्होंने करौली जिले में तमाम ऑपरेशन चलाकर वहां के अपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा दिया है ऐसी ही उनकी कार्यशैली धौलपुर जिले में भी रही थी जिस से प्रभावित होकर राजस्थान सरकार के पूर्व खाद्य मंत्री करौली जिले के विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश मीणा ने उन्हें करौली लगाने की मांग की थी लेकिन टोडाभीम विधायक पी आर मीणा द्वारा लगाए जा रहे आरोप जो कि बेबुनियाद है,
अग्रवाल फाउंडेशन बाड़ी द्वारा टोडाभीम के विधायक पी. आर. मीणा विधायक द्वारा दिए गए बयान बाजी की कड़े शब्दों में निंदा की गई है और विधायक पीआर मीणा से कहा गया है कि जनमंच स्थापित कर एसपी कच्छावा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे साथ ही मुख्यमंत्री जी से इस मामले की सही जानकारी जुटाने की अपील की गई है ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष अंशुल गर्ग , सचिव अशोक कुमार गोयल, उपाध्यक्ष अश्वनी गोयल, रवि मोदी, अमन गर्ग, अतुल कुमार मंगल, कान्हा शर्मा सहित अन्य समाजों के लोग भी उपस्थित रहे।।