*दिव्यांग नेमा चंदेल को कलेक्टर ने दिलवाया वाद्य यंत्र*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

दिव्यांग नेमा चंदेल को कलेक्टर ने दिलवाया वाद्य यंत्र
शहडोल/चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/ दिन गुरुवार दिनांक 19 अगस्त 2021 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने जिले के जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान दिव्यांग नेमा चंदेल निवासी वार्ड नं. 03 धनपुरी ने धनपुरी नगरपालिका में भेंट कर उनसे वाद्य यंत्र की मांग की। जिस पर संवेदनशील कलेक्टर डाॅ.सतेन्द्र सिंह ने उन्हें वाद्य यंत्र तबला, ढोलक सहित झांझ, मजीरा, घुघरू तथा दरी मौके पर ही प्रदान किया। वाद्य यंत्र पाकर सुश्री नेमा चंदेल बहुत खुश हुई और कलेक्टर के समक्ष ही वाद्य यंत्रो को बजाकर मधुर संगीत प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने उनको आष्वासन दिया कि, आपको यादि किसी प्रकार की और आवष्यकता होगी तो वह भी प्रदान किया जाएगा।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह धुर्वें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी धनपुरी अस्पताल डाॅ. यूएस साठे, डीपीसी डाॅ. मदन त्रिपाठी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर के वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका सिंह, तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे, नगरपालिका अधिकारी बुढार शिवांगी सिंह बघेल, धनपुरी रविकरण त्रिपाठी, बकहो जयदीप दीपांकर, सहायक संचालक महिला बाल विकास मनोज लारोकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।