*ऑपरेशन मुस्कान के तहत 29 नाबालिग बालक,बालिका दस्तयाब किया गया*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 29 नाबालिग बालक,बालिका दस्तयाब
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 15.07.2021 से 31.08.2021 तक आपरेशन मुस्कान अभियान चलया गया है पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर समस्त गुमसुदा नाबलिग बालक/बालिकाओं के प्रकरण की समीक्षा कराई जा रही है, जिसमें अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए इनकी दस्तयाबी हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
ऐसे नाबालिग बालक/बालिकाएं जो विगत कई वर्षोे से लापता थे,उन्हे आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अन्य राज्यों (जैसे- बरौर छ.ग., रायपुर छ.ग., सूरत गुजरात, सहारनपुर उ.प्र.,माधवपुर पश्चिम बंगाल ) से 06 एवं म0प्र0 के दीगर जिलों से 23 नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना कोतवाली अनूपपुर से 03, थाना चचाई से 02, थाना जैतहरी से 01, थाना कोतमा से 05, थाना भालूमाड़ा से 02, थाना रामनगर से 03, थाना बिजुरी से 06, थाना राजेन्द्रग्राम से 04, थाना अमरकंटक से 01 एवं थाना करनपठार से 02 नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है। इनमें 06 वर्ष से अधिक अवधि से गुमसुदा एक बालक को सहारनपुर उ.प्र. से दस्तयाब किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।