*स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित साइकिल रैली में अतिथियों ने दिलाया संकल्प*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित साइकिल रैली में अतिथियों ने दिलाया संकल्प
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल / दिन शनिवार दिनांक 14 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद शहडोल के तत्वाधान में लोगों को जागरूक करने तथा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित साइकिल रैली के आयोजन के पूर्व उपस्थित अतिथियों ने लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर शहीदों का पूर्ण स्मरण करते हुए मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं अपने परिवार और समाज में बेटियों के संरक्षण और उन्हें शिक्षित करने के लिए समाज को जागरुक कर लूंगा।
कोविड-19 से संघर्षरत समाज में वॉलिंटियर के रूप में स्वयं, परिवार और समाज के लोगों को इस महामारी से बचने और उसके निराकरण हेतु समस्त उपायों को साझा करूंगा और लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु प्रेरित करूंगा।
मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रदूषण कम करने एवं पेड़ पौधों को लगातार उनकी रक्षा हेतु कार्य करूंगा। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में मैं राष्ट्र और समाज के संरक्षण संवर्धन और सुरक्षा हेतु समस्त कार्य करने का संकल्प लेता हूं।