*एसपी अखिल पटेल ने ममता बालगृह अनूपपुर का किया भ्रमण*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

एसपी अखिल पटेल ने ममता बालगृह अनूपपुर का किया भ्रमण
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर / पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा 12 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित ममता बालगृह का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान ममता बालगृह में रह रहे बच्चों से चर्चा की गई। बच्चों से उनके रहन-सहन, पढ़ाई, व्यक्तिगत रूचियों से संबंध में बातचीत की गई एवं बच्चों की आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ममता बालगृह के बच्चों के कक्ष का भी अवलोकन किया गया।
ममला बालगृह में बच्चे किन परिस्थितियों से आतें हैं एवं किस प्रकार रहते है, इस संबंध में प्रभारी ममता बालगृह से चर्चा की गई। बच्चों के प्रति किए जा रहे पुनीत कृत्य बताते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रबंधन को विश्वास दिलाया गया कि बच्चों के रूचि के मनोरंजन एवं खेलकूद के प्रसाधन एवं संसाधन बालगृह को उपलब्ध कराये जाएंगे। बच्चों के विकास मेें पुलिस की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाावेगी।