*भीषण सड़क हादसा में चार लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत एक गंभीर रूप से घायल*
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश

सड़क हादसा में ऑटो एवं कार की भिड़ंत होने से चार लोगों की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत
एंकर,,,सिंगरौली जिले में भीषण सड़क हादसा ऑटो एवं कार की टक्कर में दो वृद्ध महिलाओं समेत तीन की घटनास्थल पर ही मौत जबकि ऑटो चालक की उपचार के दौरान सिंगरौली के जिला अस्पताल हुई मौत मृतकों की संख्या 4 हुई जबकि एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है
Vo_____1___घटना सिंगरौली जिले की बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर गोरबी मार्ग सुबह भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जब ऑटो सवार सवारी लेकर वरगवा जा रहा था तभी सामने से आ रही कार सीजी 15 डीडी 4955 आमने सामने जोरदार भिड़ंत हुई
जिसमें दो वृद्ध महिला सोबरनिया 50 वर्ष एवं सुंदरमणि 60 वर्ष एवं अभ्यास साकेत 25 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायल ऑटो चालक अरुण साकेत की उपचार के दौरान सिंगरौली के जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है
Vo___2___घटना की सूचना मिलती वरगवा थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया वहीं गंभीर रूप से घायल यात्री को इलाज के लिए सिंगरौली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बाइट___नागेंद्र सिंह थाना प्रभारी बरगवां सिंगरौली एमपी
बाइट ——-राजीव पाठक मोरवा एसडीओपी सिंगरौली
(सिंगरौली जिला से ब्यूरो चीफ राम मनोज शाह की रिपोर्ट)