*कमिश्नर द्वारा जिला स्तरीय राजस्व सेवा अभियान की समीक्षा बैठक 3 से 5 अगस्त तक*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर द्वारा जिला स्तरीय राजस्व सेवा अभियान की समीक्षा बैठक 3 से 5 अगस्त तक
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / दिन शनिवार दिनांक 24 जुलाई 2021 को उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग ने जानकारी दी है कि कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।
उन्होंने बताया कि, शहडोल संभाग के शहडोल जिले के राजस्व अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 3 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभागार में, उमरिया जिले की राजस्व अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 4 अगस्त 2021 को कलेक्टर कार्यालय उमरिया के सभागार में प्रातः 11 बजे से एवं अनूपपुर जिले की राजस्व अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 5 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है।
उहोंने बताया कि संभाग के अन्तर्गत राजस्व कार्याें में रैकिंग सुधार एवं आम नागरिकों तथा हितधारियों को राजस्व विभाग की सेवाएं त्वरित उपलब्ध कराने की दृष्टि से 15 जून से 15 सितम्बर 2021 तक राजस्व सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है।