*अनुसूचित जाति/जनजाति निवारण अत्याचार जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक संपन्न*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें अधिकारी – कलेक्टर
अनुसूचित जाति/जनजाति निवारण अत्याचार जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक संपन्न
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल/दिन मगंलवार दिनांक 20 जुलाई 2021 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों के प्रकरण अनावश्यक लंबित ना रखा जाए बल्कि विवेचना कर उनका निराकरण कराया जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हत्या जैसे गंभीर प्रकरणों में एफआईआर नंबर एवं प्रकरण की विस्तृत जानकारी भी अंकित किया जाए। जिससे समीक्षा के दौरान प्रकरण कब से लंबित है और क्यों लंबित है उसका निराकरण किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल एम.एस. अंसारी को निर्देशित किया कि विभागीय योजना से संबंधित बड़े फ्लेक्स बनवाकर जिले के सभी थाना में लगवाए, जिसमें योजनाओं के संबंध में पूरी जानकारी अंकित हो। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सभी प्रकरणों की पृथक पृथक समीक्षा किया तथा कहा कि राहत हेतु भेजे गए प्रकरण तो प्रदर्शित किए जा रहे हैं किंतु कितने व्यक्तियों को राहत प्रदान किया गया यह भी उल्लेखित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने बच्चों की शिक्षा नियम 10(5) की समीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ार से प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल को कारण बताओ नोटिस देकर उनसे जवाब लेने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल एम.एस. अंसारी, एसबीआई अजाक सचिन ध्रुवे, उप संचालक सामाजिक न्याय शिवेंद्र सिंह परिहार, डीपीओ गृह विभाग विश्वजीत पटेल, विशेष लोक अभियोजक अरविंद द्विवेदी, अशासकीय सदस्य चंद्र मोहन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।