*मवेशी चराने गए वृद्ध की अज्ञात कारणों से हुई मौत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

मवेशी चराने गए वृद्ध की अज्ञात कारणों से हुई मौत
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/अमरकंटक
दिन सोमवार दिनांक 5 जुलाई 2021 /
अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगवा निवासी 65 वर्षीय केदार पिता स्वर्गीय खेती सिंह जो दिन सोमवार दिनांक 5 जुलाई 2021 को सुबह अपने घर से 100 मीटर दूर अपने मवेशियों को चराने गया था वही 10:00 बजे के लगभग पड़ोस के लोगों ने मृतक के परिजनों को केदार के गंभीर स्थिति में घायल होकर रोड के किनारे पड़े होने की बात बताने पर परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल वृद्ध केदार को उपचार हेतु निजी वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया जहां उपचार दौरान 1:00 बजे के लगभग वृद्ध की मौत पर डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा पंचनामा,शव परीक्षण कराने बाद मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया एवं साथियों के कथन लेख करने बाद प्रकरण की डायरी थाना अमरकंटक को भेजी गई।




