*विश्व हिंदू परिषद के जिला मठ मंदिर प्रमुख का उत्साह पूर्वक मनाया गया जन्मदिन*
धौलपुर जिला राजस्थान

*विश्व हिंदू परिषद के जिला मठ मंदिर प्रमुख का उत्साह पूर्वक मनाया गया जन्मदिन*
विहिप के जिला मठ मंदिर प्रमुख का उत्साह पूर्वक जन्मदिवस मनाया
बाड़ी-शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर के जन्म दिवस के अवसर पर समस्त विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने योजनाबद्ध तरीके से जन्म दिवस कार्यक्रम संपन्न कराया। जिसमें चार टोलियां बनाई गई।
जिन्होंने कार्यक्रम में अपनी- अपनी अहम भूमिका निभाई। जिसकी शुरुआत प्रातः 5:00 बजे तालाब शाही पहुंचकर बंदरों को फल वितरण एवं गायों को चारा वितरण का कार्य किया गया। इसके पश्चात बाड़ी नगर के हौद मैं स्थित टेकू चौधरी की बगीची पर शाम 5:00 बजे वृक्षारोपण कार्य किया गया। इसके पश्चात शाम 6:00 बजे से भागवताचार्य पवन शास्त्री , डॉ. अशोक शर्मा, प्रभात शर्मा, अनुज शर्मा के मुखारविंद द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इनके सहयोग में राजन पाराशर, गोपीनाथ शर्मा, सिंधी परमार, चिम्मन बाबा, महेश पाराशर रहे।
जिसमें ढोलक वादक अमन शर्मा राम बाजा वादक पवन गौड़ जी रहे। जिन्होंने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रभु श्री राम भगवान से प्रार्थना की। इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी हिंदू धर्म प्रेमियों द्वारा प्रभु श्री राम की महा आरती कर जिला मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर का भगवा दुपट्टा एवं पुष्पमाला पहनाकर, प्रभु श्री राम की तस्वीर वार्ड पार्षद शैलेंद्र वर्मा द्वारा भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इसके पश्चात जिला मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर ने पधारे सभी आगंतुकों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं निरीह पशु -पक्षियों के भोजन पानी की व्यवस्था करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के प्रखंड अध्यक्ष द्वारा लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता करने का आव्हान किया गया। इस दौरान राम कुमार चौधरी, पत्रकार प्रमोद मुद्गल,पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया , महावीर बिधौलिया, दीपक रावत, संगठन के सत्संग प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।