Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*खाद्य मंत्री ने नगरपालिका कोतमा के द्वारा पिछले 5 सालों में 100 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य कराने पर जताई गई खुशी*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

कोतमा नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास सतत् जारी रहेंगे – खाद्य मंत्री सिंह

खाद्य मंत्री ने नगरपालिका कोतमा के द्वारा पिछले 5 सालों में 100 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य कराने पर जताई गई खुशी

कोतमा नगरपालिका के निवर्तमान पदाधिकारियों को दी गई विदाई

खाद्य मंत्री ने कोतमा नगर विकास के 2 करोड़ से भी ज्यादा लागत के कार्यों का किया लोकार्पण

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

अनूपपुर/02 सितम्बर 2022/

कोतमा नगर के विकास के लिए आम नागरिकों ने जिस मंशा से पिछले 5 वर्ष पहले नगर सरकार का गठन किया था, जिसे निवर्तमान नगरपालिका के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को मूर्तरूप दिया है। नगरपालिका कोतमा की कार्य परिषद ने 5 वर्षों में लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत के विकास कार्यों को कराया है।

उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अटल चौपाटी वार्ड नं. 01 कोतमा में नगरपालिका कोतमा के वर्तमान कार्य परिषद के 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर परिषद के पदाधिकारियों के विदाई समारोह व विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर नगरपालिका कोतमा की अध्यक्ष मोहिनी धर्मेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया, जिला पंचायत सदस्य भारती केवट, हनुमान गर्ग, मनीष गोयनका, अखिलेश द्विवेदी, दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष विजय पाण्डेय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमा सोनी, इकबाल हुसैन बोहरा, रश्मि खरे, राजू गुप्ता, उमेश मिश्रा, रवि तिवारी सहित पार्षदगण व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार तथा नागरिक उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कोतमा नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास सतत् जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोतमा क्षेत्र शहडोल संभाग का महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जो भविष्य में औद्योगिक और व्यापारिक केन्द्र के रूप में नई पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से समन्वित प्रयास से विकास के सार्थक प्रयास करने का आवाहन किया। इस अवसर पर नगरपालिका कोतमा की
अध्यक्ष मोहिनी धर्मेन्द्र वर्मा ने कहा कि कोतमा नगर के प्रत्येक क्षेत्र को विकास के कार्यों से जोड़ने के लिए उन्होंने सार्थक प्रयास किए हैं।

उन्होंने कहा कि विकास सतत् चलने वाला कार्य है। पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में अनगिनत विकास कार्यों को कराया गया है। उन्होंने कहा कि जनता ने उनके प्रति जो विश्वास जताया था, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। इस अवसर पर जनता से भावुक होकर जनता की सेवा में रह गई किसी भी कमी के लिए उन्होंने क्षमायाचना करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों का आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री तथा अतिथियों के कर कमलों द्वारा नगरपालिका परिषद कोतमा के वार्ड क्र. 01 में निर्मित चौपाटी एवं दुकान निर्माण लागत 76.70 लाख, वार्ड क्र. 03 में सब्जी मण्डी निर्माण कार्य लागत 58 लाख, वार्ड क्र. 05 के शिवसागर धाम तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 99.26 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री का नगरपालिका परिषद के निवर्तमान पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button