कालरी में लोकसभा चुनाव को लेकर आखिरी दिन आम सभा आयोजित केंद्र एवं राज्य सरकार पर जमकर बरसें कांग्रेस पार्टी के नेता
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

कालरी में लोकसभा चुनाव को लेकर आखिरी दिन आम सभा आयोजित केंद्र एवं राज्य सरकार पर जमकर बरसें कांग्रेस पार्टी के नेता
चरचा कालरी में कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की
(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला कोरिया के अंतर्गत नगरपालिका परिषद शिवपुर चरचा कालरी के राजीव गांधी चौक में लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज चुनाव प्रचार प्रसार के आखिरी दिन श्रीमती ज्योतसना चरण दास महंत के पक्ष में आम सभा का आयोजन किया गया।।
जिस दौरान कांग्रेस पार्टी के वक्ताओं के द्वारा केंद्र और राज्य कि भाजपा सरकार को तानाशाही बताते हुए कहा कि गौ माता और जाती,धर्म कि राजनीति रोटी सेंकने वाले लोगों के हाथों में सत्ता सौंपी गई
जिसने 10 साल में भारत देश को पूंजीपतियों, के इशारे पर काम करने वाली सरकार बताया, देश रोजगार, स्वास्थ्य, महंगाई, किसानों कि बात तो भाजपा के नेताओं के द्वारा किया ही नहीं जाता
कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया जिला उपाध्यक्ष, देवेन्द्र यादव जी ने कहा कि ये कहते हैं कि भगवान राम को हम लाए हैं
आखिर इतनी औकात हैं उनकी जो हमारे भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी को लेकर आएंगे
केंद्र सरकार ने 10 सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार करते हुए अपने लोगों को बढ़ावा दिया है
देश की जनता को सिर्फ जुमला दिया है कहते थे कि 15 लख रुपए आप 50 दिन का टाइम मुझे दीजिए आप सभी के खातों में कल धना आएगा
लेकिन आज देश का युवा बेरोजगार भारती महंगाई किसानों के अनाज की वृद्धि में बढ़ोतरी शिक्षा जिससे हमारे देश और आने वाले भविष्य के युवा पीढ़ी के लिए कांग्रेस की सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला था
जिसमें निशुल्क पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से कराया जाता था उसे बंद किया साय,साय,गोबर खरिदी बंद हुआ
साय साय,युवा बेरोजगारी भत्ता तक बंद करवा दिया साय,साय, प्रधानमंत्री आवास योजना बंद किया साय साय
आगे कहा कांग्रेस पार्टी कि सरकार बनी तो हर गरीब महिला को महालक्ष्मी न्याय योजना के तहत प्रत्येक परिवार कि महिला को 8,333 रुपए प्रति माह और सालाना एक लाख रुपए, देगी।।
सभी प्रवक्ताओं ने भाजपा कि सरकार पर जमकर बरसें,
इस दौरान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, अजीत लकड़ा, एल्डरमैन,अनिल सिंह, विक्रांत सिंह,रामकुमार टोप्पो, अनिल जायसवाल, पार्षद लाल मोहम्मद,जानू वसीम,अजय सोनवानी, नितेश कुमार, सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।,,,,,,,,,✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️