Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*रेत उत्खनन में दो टैक्टर वाहनों को चचाई पुलिस ने किया जप्त*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

रेत उत्खनन में दो टैक्टर वाहनों को चचाई पुलिस ने किया जप्त

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर / दिन शनिवार दिनांक 26/06/21 को कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना दी गई कि बकही सोन नदी से दो ट्रैक्टर जो अवैध रेत उत्खनन कर टैक्टर में लोड कर परिवहन करने के लिए बकही मेन रोड तरफ बिक्री करने के लिए लेकर जा रहे हैं इस पर मुखबिर की सूचना पर हमराही स्टाफ के साथ चचाई पुलिस द्वारा अलग – अलग समय व स्थान पर घेराबंदी किया गया जिस पर ट्रैक्टर क्रमांक MPAB-1090 का सोनालिका कंपनी का चालक दीपक उर्फ दीपू प्रजापति पिता स्वामीदीन प्रजापति उम्र 20 वर्ष मालिक स्वामीदीन प्रजापति पिता सुखदेव प्रजापति 48 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बकही से उक्त ट्रैक्टर को सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर ट्राली में लोड कर परिवहन करते मिले इसी प्रकार टैक्टर क्रमांक MP18AA-7542 सोनालिका कंपनी के चालक दिनेश मेहरा पिता जीवन लाल मेहरा उम्र 21 वर्ष मालिक कन्हैयालाल महरा पिता राम मनोहर उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी बकही का उक्त टैक्टर में सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर ट्राली में लोडकर परिवहन करते मिले।
उपरोक्त दोनों ट्रैक्टरों के मय रेत ट्राली के जप्त कर धारा क्रमांक 379,414 ताहि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल.सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति द्वारा टीम गठित की गई जिसमें सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति प्रधान आरक्षक विनय त्रिपाठी,प्रधान आरक्षक राजन सिंह,आरक्षक अब्दुल कलीम व चालक अरविंद परमार के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button