*बदरा में भारी अव्यवस्थाओं के बीच लग रहा करोना का टीका न सेनीटाइजर न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग भीड़ इतनी ज्यादा जैसे मानो पंजीरी बढ़ रही हो पुलिस के आने के बाद भी नहीं हुआ स्थिति पर नियंत्रण*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

बदरा में भारी अव्यवस्थाओं के बीच लग रहा करोना का टीका
न सेनीटाइजर न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग
भीड़ इतनी ज्यादा जैसे मानो पंजीरी बढ़ रही हो
पुलिस के आने के बाद भी नहीं हुआ स्थिति पर नियंत्रण
वरिष्ट पत्रकार संतोष चौरसिया के साथ संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के बदरा बस स्टैंड में गोविंड 19 महा अभियान टीकाकरण के तहत बीते दिन शुक्रवार दिनांक 24 जून 2021 को बदरा के ग्राम पंचायत भवन में 18 वर्ष के ऊपर व 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाना था जिसके लिए विभाग व ग्राम पंचायत द्वारा व्हाट्सएप व संचार माध्यमों के माध्यम से लोगों को सूचित भी किया गया था कि व समय से आकर करोना का टीका लगवाएं प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के डॉ एसबी चौधरी के दिशा निर्देशन में उक्त जगह पर सौ लोगों को वैक्सीन का टीका लगाना था लेकिन वहां पर आलम यह हो गया कि लगभग 2सौ लोग सुबह पहुंच गए और वैक्सीन सेंटर पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और लोग अपना नंबर व अपनी बारी लगवाने के चक्कर में इस कदर भीड़ मच गई कि लोग एक दूसरे के ऊपर तक चले गए और स्थिति नाजुक हो गई

अपनी बारी को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई लोगो ने यह भी आरोप लगाया कि वैक्सीन सेंटर पर अनियमितताएं बरती जा रही हैं जिसमें तरह-तरह की बातें शामिल हैं उन्होंने कहा कि जब उन्हें टीका नहीं लगना था तो फिर क्यों बुलाया गया और बुलाया गया तो नियमानुसार कार्य क्यों नहीं किया गया यह काफी चिंता का विषय है कुछ लोग तो ऐसे रहे जो अपना आधार कार्ड जमा करके 2 से 3 बजे तक बैठे रहे उसके बाद उन्हें कहा गया कि अब आप जाइए आप का टीका नहीं लगेगा कई लोगों ने तो या बताया कि हम आज 3 दिन से लौट कर जा रहे हैं और हमारा नंबर नहीं लग पा रहा है आपका नंबर नहीं आया है जब वहां पर मौजूद हमारे प्रतिनिधि ने उक्त भीड़ के नजारे को अपने कैमरे में कैद किया उससे देख कर तो ऐसा लगता था कि उक्त भीड़ में अगर एक भी करोना संक्रमित है तो वह निश्चित ही अन्य लोगों को भी प्रभावित कर सकता है जो काफी चिंता का विषय है उक्त भीड़ का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वहां पर भालूमाडा़ पुलिस बल को बुलाया गया लेकिन कमलेश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल के आते ही स्थिति पर कुछ नियंत्रण तो हुआ लेकिन पुनः बाद में वही स्थिति निर्मित हो गई।
जबकि पिछले फरवरी – मार्च से जिले भर में कोविड – 19 का टीका करण किया जा रहा है था जहां पर टीकाकरण केंद्र में इस तरह की अव्यवस्था नहीं थी टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं कुछ स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स काम कर रहे थे जहां लोगों को आसानी से सुरक्षित तरीके से टीकाकरण किया जा रहा था लेकिन 21 मई महा टीकाकरण अभियान के बाद जिस तरह पूरा शासन – प्रशासन टीकाकरण करवाने में लगा है लेकिन केंद्रों में पर्याप्त टीका नहीं होने के कारण एवं अनावश्यक रूप से कर्मचारियों की उपस्थिति के कारण टीकाकरण केंद्रों में अव्यवस्था फैल रही है। वर्तमान समय पर लगभग लगभग पूरे जिले से इस तरह की खबरें आ रही हैं जहां आम लोगों को टीकाकरण के लिए भीड़ का हिस्सा बन रहा पढ़ रहा है और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है पसान नगर पालिका क्षेत्र के जमुना कॉलरी में भी यही हाल है वही भालूमांड़ा में भी टीकाकरण का यही हाल है कोयलांचल क्षेत्र के राजनगर आस-पास के गांव में भी इस समय केंद्रों में अत्यधिक भीड़ हो रही है जहां पर टीका लगवाने वालों से ज्यादा संख्या टीकाकरण की व्यवस्था में लगे शासकीय कर्मचारी आंगनबाड़ी एवं शासन द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी कर्मचारी की भीड़ होती है।उक्त भीड़ को देखते हुए संबंधित विभाग व जिला प्रशासन से यह मांग जनता द्वारा किया गया है कि जिस तरह से वैक्सीन सेंटर पर भीड़ लग रही है वहां पर टीके के डोज को बढ़ाया जाए साथ ही वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर व अन्य नियमों का पालन करते हुए टीका लगवाया जाए साथ ही उक्त कार में सन लिप्त समस्त लोगों को यह निर्देशित किया जाए कि वह नियमानुसार ही कार्य करें।
इनका कहना है
बदरा वैक्सीनेशन सेंटर पर अगर अवस्था हुई है तो मैं तत्काल निर्देश जारी करता हूं कि वहां पर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन और समस्त नियमों का पालन तत्काल किया जाए जिससे आगे अव्यवस्था न फैले
के.एल.दीवान
बीएमओ कोतमा




