*खाद्य मंत्री के गृह जिले में वेयरहाउस में रखा धान बारिश से भीगकर जमने के कगार पर*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

खाद्य मंत्री के गृह जिले में वेयरहाउस में रखा धान बारिश से भीगकर जमने के कगार पर
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/ जिले के पाली दैखल वेयरहाउस पयारी कैंप क्रमांक 20 के गोदाम में रखी धान की लाटो/स्टेक में बरसात का पानी घुसने के कारण धान उगने का मामला सामने आया है।जहां पायरी कैप क्रमांक 20 में 170 स्टेट पर लगभग 4 लाख 50 हजार धान की बोरियां रखी हुई है। अनूपपुर जिला खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का गृह जिला है जहां इस तरह अव्यवस्था का आलम है।
खाद्य मंत्री के गृह ग्राम में रखी धान का उठाव ना होने के कारण धान की स्टेक/ लाटो में पानी पड़ते ही उगने लगी है धान। वेयरहाउस के कैप में रखी हुई धान नागरिक आपूर्ति विभाग की धान है जिसकी देखरेख का जिम्मा वेयरहाउस प्रबंधन द्वारा किया जाता है । दैखल के कैप में खुले आसमान के नीचे पन्नी से ढक कर वेयरहाउस प्रबंधन अनूपपुर द्वारा रखी गई है 170 स्टेक में लगभग 4 लाख 50 हजार बोरियो में रखी है धान।स्टेट में ढकी हुई पन्नियां फट जाने के कारण स्टेक में पानी घुस जा रहा है। जिस कारण धान खराब होकर जमने लगी है।
इनका कहना है
धान की देखभाल व रखरखाव का जिम्मा वेयरहाउस को दिया गया है जिसमें खराब होने पर सारी जिम्मेवारी वेयर हाउस प्रबंधन की होगी।
एस डी बैरहा
जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर