*धौलपुर जिला अध्यक्ष के पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला दोनों पक्ष के मामले को लेकर पुलिस कर रही है सच की तलाश*
जिला धौलपुर राजस्थान

धौलपुर जिला अध्यक्ष के पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला दोनों पक्ष के मामले को लेकर पुलिस कर रही है सच की तलाश
धौलपुर -भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र पर हमला
धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में भाजपा के जिला अध्यक्ष सरवन वर्मा के पुत्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
घायल को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया पुलिस ने भाजपा के जिला अध्यक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
मामले को लेकर दूसरे पक्ष ने भी जिलाध्यक्ष के पुत्र पर परस्पर मारपीट एवं भयभीत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्ज मामलों पर जांच शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार कस्बे के मलक पाड़ा निवासी सरवन वर्मा की और से दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका पुत्र अभिषेक जो जयपुर में पढ़ता है, कोरोना के अवकाश के चलते अपने घर बाड़ी में रुका हुआ है
अभिषेक गुरुवार शाम को अपने दोस्त कपिल गर्ग के साथ घूमने निकला रास्ते में कस्बे के अंबेडकर सर्किल के पास संदीप पुत्र वीरेंद्र शुभम पुत्र राकेश एवं छह सात अन्य लोगों ने उसे घेर लिया आरोप है कि हमलावरों ने उसे बेरहमी से मारपीट कर एवं उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली,इसी बीच राहगीरों ने बीच बचाव करते हुए
घायल अभिषेक को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में पहुंचाया वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।कोतवाली थानाधिकारी गजानंद चौधरी ने बताया कि अभिषेक वर्मा पुत्र सरवन वर्मा और कपिल गर्ग पुत्र बंटी के खिलाफ राकेश ठाकुर ने एक तहरीर दी है
जिसमें अभिषेक और कपिल पर उसके साथ मारपीट करने और बचाने आए उसके साथी कुलदीप पर भी हमला करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने दोनों ओर से मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है
गौरतलब है कि सरवन वर्मा भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं ऐसे में उनके पुत्र पर हमले की सूचना जैसे ही पत्रकारों को मिली तो उनसे बात की गई तो उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है
और जनता को भयभीत करने के लिए राजनीति से जुड़े लोगों खासकर विपक्षी पार्टी के पदाधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें झूँठे मामलों में फंसाकर इस प्रकार के हमले करवाकर जनता को अपनी और झुकाने और मजबूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं ,
जिसे कभी भी सहन नहीं किया जाएगा और ना ही इस प्रकार के हमलों से भाजपा एवं पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डरेंगे ।
उन्होंने मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की है।
( भरतपुर संभाग से ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)




