जिला कलेक्टर को कंजिया पंचायत के वार्ड पंचों ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जिला कलेक्टर को कंजिया पंचायत के वार्ड पंचों ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया की 14 वां एवं 15 वां वृत्त की राशी का गवन का अरोप लगाते हुए पन्च एव ग्राम वासीयों जन दर्शन मे 29 /10/2024 को टोकन क्रमांक 266 प्राप्त हुआ था
कंजिया के पन्च एव ग्राम वासियों का कहना है कि जब कलेक्टर कार्यालय मे भ्रष्टाचार की खिलाफ का आवेदन दिया गया था पर आज तक उसे
भ्रष्टाचार की गई अधिकारी पर जांच नही किया गया
सरकार भले ही दावा करती है। की भस्टाचार करने वाले करमचारी अधिकारी के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही होनी चाहिए
लेकिन आज आप अन्दाजा लगा लिजिए कि 29/10/2024 की अवेदन श्रीमान कलेक्टर कार्यालय मे जनदशन जो होता है।
कागज में दिखाई दे रहा है की जांच तत्काल होता है
आज तक किसी भी प्रकार की जांच नहीं हुई है क्यों कि अधिकारियों की मिली भगत होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है हम ग्राम वासियों का कहना है
अगर जांच नहीं होती है तो हम ग्राम वासी किसी भी प्रकार की कदम उठाते है। उस पर सासान की सम्पुर्ण जवाबदारी होगी