Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासम्पादकीयसागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कोरोना योध्दाओ का किया गया सम्मान।*

तहसील उचेहरा जिला सतना मध्य प्रदेश

उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कोरोना योध्दाओ का किया गया सम्मान।

उचेहरा आज बैश्य महासम्मेलन सामाजिक संस्था के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया।

जिसमें पिछले दिनों मार्च अप्रैल मई में आयी बिपदा में इन संस्थाओं के लोगों ने जोखिम उठाते हुए समाज में अच्छा कार्य किया।

जिसमें सम्भागीय बैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता सी एम् एच ओ डा अशोक कुमार अवधिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा एके राय , डा एस एन प्रसाद आयुष से डा अनुपम ताम्रकार टीआई राजेंद्र मिश्रा पत्रकार संघ के रविशंकर पाठक सतना से ब्यूरोचीफ शिवानन्द द्विवेदी कैलाश ताम्रकार संतोष भारतीय सुरेन्द्र कुमार जिला महामंत्री सुरेश गुप्ता बलराम संजय गुप्ता सभी जिले के पदाधिकारी और तहसील के अध्यक्ष धुव ताम्रकार अशोक ताम्रकार बिंध्य चेम्बर सदस्य , स्वास्थ यह बिभाग से सीपीएम संजीव ताम्रकार सरकार रहा।

बैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने कहा कि
इस बिकट परिस्थितियों में कार्य करना एक चुनौती भरा कार्य है। हमे गर्व हो रहा है कि फंट बार्कस ने जिले में बेहतर परिणाम के रूप में कार्य कर दिखाया है।

जिसे हमारी संस्था सम्मानित कर रही है। सीएम एच ओ डा अशोक अवाधिया ने कहा कि आप सब लोगों के प्रयास से अच्छा कार्य किया गया है।

और हम आगे भी करेंगे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि साकारात्मक पहल कर उचेहरा सीएस सी सेन्टर को बेहतर बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।

तहसील अध्यक्ष चुन ताम्रकार के डीजिटल मशीन अध्र्य समास्याओ के लिए स्रीध हल करने कहा गया।
योध्दाओ का किया गया सम्मान,
उचेहरा आज बैश्य महासम्मेलन सामाजिक संस्था के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक समयमान समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें पिछले दिनों मार्च अप्रैल मई में आयी बिपदा में इन संस्थाओं के लोगों ने जोखिम उठाते हुए समाज में अच्छा कार्य किया।
जिसमें सम्भागीय बैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता सी एम् एच ओ डा अशोक कुमार अवधिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा एके राय , डाएस एन प्रसाद आयुष से डा अनुपम ताम्रकार टीआई राजेंद्र मिश्रा पत्रकार संघ के रविशंकर पाठक कैलाश ताम्रकार संतोष भारतीय सुरेन्द्र कुमार जिला महामंत्री सुरेश गुप्ता बलराम संजय गुप्ता सभी जिले के पदाधिकारी और तहसील के अध्यक्ष धुव ताम्रकार अशोक ताम्रकार बिंध्य चेम्बर सदस्य , स्वास्थ यह बिभाग से सीपीएम संजीव ताम्रकार सरकार रहा।

बैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने कहा कि
इस बिकट परिस्थितियों में कार्य करना एक चुनौती भरा कार्य है। हमे गर्व हो रहा है कि फंट बार्कस ने जिले में बेहतर परिणाम के रूप में कार्य कर दिखाया है।

जिसे हमारी संस्था सम्मानित कर रही है। सीएम एच ओ डा अशोक अवाधिया ने कहा कि आप सब लोगों के प्रयास से अच्छा कार्य किया गया है।

और हम आगे भी करेंगे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि साकारात्मक पहल कर उचेहरा सीएस सी सेन्टर को बेहतर बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।

तहसील अध्यक्ष ने डीजिटल मशीन की उपलब्धता के लिए स्रीध हल करने कहा गया

 

(तहसील उचेहरा से संवाददाता संजीव सोनी की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button