*कुर्जा कालरी शीतल धारा मे ट्रेनिंग कर रहे अभ्यर्थियों के साथ गाली गलोच का वीडियो किया वायरल*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

कुर्जा कालरी शीतल धारा मे ट्रेनिंग कर रहे अभ्यर्थियों के साथ गाली गलोच का वीडियो वायरल
श्रम नेता बैठ कर बने मूक दर्शक
वीडियो वायरल के बाद भी कालरी प्रबंधन मौन अधिकारियों के हौसले बुलंद
अनूपपुर / जिले के एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के बिजुरी उपक्षेत्र में बहेराबाध कालरी प्रबंधक के शह पर खान सुरक्षा अधिकारी माइनिंग के ट्रेनिंग में आये प्रशिक्षण के लिये अभ्यर्थियों से लिंक से हट कर काम कराने और काम न करने पर फ़ेमली मेम्बरो के नाम से गाली गौलौज की भाषा इस्तेमाल करने का मामला प्रकाश में आया है।
यह हैं मामला-
एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के बिजुरी उपक्षेत्र में बहेराबाध कालरी प्रबंधक एस. के. मित्रा और खान सुरक्षा अधिकारी डी. सी. राय के सामने अपनी समस्या को रखा गया तो सेफ्टी ऑफिसर डीसी राय ने ट्रेनिंग कर रहे लड़कों के साथ अभद्रता का प्रयोग करते हुए उल्टा सीधा बोला गया जबकि मॉर्निंग ट्रेन कर रहे हैं लड़के ने निवेदन से अपने बात रखने का प्रयास किया परंतु अधिकारी अपने मद में मस्तक होकर प्रशिक्षण कर रहे युवा वर्ग के साथ समझाईस के बजाय गलत शब्दों का उपयोग कर नीचता का पराकाष्ठा एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा वायरल वीडियो में देखा जा रहा है।
चुप्पी साधे बैठें रहे श्रम नेता-
बिजुरी के बहेरा बांध कॉलरी में माइनिंग मे ट्रेनिंग कर रहे अभ्यार्थियों पर जब एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा बहेरा बांध कालरी मैनेजर ऑफिस पर गाली गलौज घटना का अंजाम दिया जा रहा था मौके पर बैठे H.M.S. बहेरा बांध कॉल अध्यक्ष जीवन लाल राठौर भी उस वक्त वहां मौजूद रहे।
एसईसीएल के बाहर श्रमिकों के हित में माईक पकड़कर नेता बड़े बड़े वादे करते हैं सुरक्षा की बात करते हैं
तो वहीं दूसरी ओर आंख के सामने श्रमिकों के ऊपर अत्याचार कर रहे अधिकारियों के सामने बैठकर चुपचाप सुन रहे हैं।
इस संबंध में जब हसदेव क क्षेत्र के महाप्रबंधक के कुर्जा कालरी शीतल धारा मे ट्रेनिंग कर रहे अभ्यर्थियों के साथ गाली गलोच का वीडियो वायरल
श्रम नेता बैठ कर बने मूक दर्शक
वीडियो वायरल के बाद भी कालरी प्रबंधन मौन अधिकारियों के हौसले बुलंद
वरिष्ठ पत्रकार संतोष चौरसिया के साथ संभागीय ब्यूरो चीफ कि रिपोर्ट
अनूपपुर / जिले के एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के बिजुरी उपक्षेत्र में बहेराबाध कालरी प्रबंधक के शह पर खान सुरक्षा अधिकारी माइनिंग के ट्रेनिंग में आये प्रशिक्षण के लिये अभ्यर्थियों से लिंक से हट कर काम कराने और काम न करने पर फ़ेमली मेम्बरो के नाम से गाली गौलौज की भाषा इस्तेमाल करने का मामला प्रकाश में आया है।
यह हैं मामला
एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के बिजुरी उपक्षेत्र में बहेराबाध कालरी प्रबंधक एस. के. मित्रा और खान सुरक्षा अधिकारी डी. सी. राय के सामने अपनी समस्या को रखा गया तो सेफ्टी ऑफिसर डीसी राय ने ट्रेनिंग कर रहे लड़कों के साथ अभद्रता का प्रयोग करते हुए उल्टा सीधा बोला गया जबकि मॉर्निंग ट्रेन कर रहे हैं
लड़के ने निवेदन से अपने बात रखने का प्रयास किया परंतु अधिकारी अपने मद में मस्तक होकर प्रशिक्षण कर रहे युवा वर्ग के साथ समझाईस के बजाय गलत शब्दों का उपयोग कर नीचता का पराकाष्ठा एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा वायरल वीडियो में देखा जा रहा है।
चुप्पी साधे बैठें रहे श्रम नेता
बिजुरी के बहेरा बांध कॉलरी में माइनिंग मे ट्रेनिंग कर रहे अभ्यार्थियों पर जब एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा बहेरा बांध कालरी मैनेजर ऑफिस पर गाली गलौज घटना का अंजाम दिया जा रहा था
मौके पर बैठे H.M.S. बहेरा बांध कॉल अध्यक्ष जीवन लाल राठौर भी उस वक्त वहां मौजूद रहे। एसईसीएल के बाहर श्रमिकों के हित में माईक पकड़कर नेता बड़े बड़े वादे करते हैं सुरक्षा की बात करते हैं
तो वहीं दूसरी ओर आंख के सामने श्रमिकों के ऊपर अत्याचार कर रहे अधिकारियों के सामने बैठकर चुपचाप सुन रहे हैं।
इस सम्बन्ध में जब हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यूपी कन्झरकर के 9425533501 मे सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा ।
गौरतलब है कि एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के बहेरा बाधा कालरी में सूत्रों के द्वारा पता चला है कि इन्ही दोनो अधिकारी के कार्यकाल में एक कर्मचारी पानी के आभाव में दम तोड दिया l और जांच में भी लिपा पोती कर बचा लिया गया है l
हसदेव कुर्जा कालरी प्रबंधन को ऎसी घटना पर संज्ञान में लेते हुये दोनों अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए l ताकि वह काम कर रहे कर्मचारियो में प्रबंधन के प्रति विश्वास और सम्मान बना रहे।
शहडोल संभाग से ब्यूरो चीफ चंद्रपाल सिंह राठौर की रिपोर्ट