*कोरोना महामारी व विश्व शांति हेतु बजरंगियों ने हनुमान चालीसा पाठ एवं हवन किया।*
सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

कोरोना महामारी व विश्व शांति हेतु बजरंगियों ने हनुमान चालीसा पाठ एवं हवन किया।
विहिप-बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में किया हनुमान चालीसा पाठ व हवन।
कोरोना से मुक्ति को बजरंग दल ने किया हवन-यज्ञ का आयोजन।
ऊर्जांचल। कोरोना महामारी के दूसरी लहर ने पूरे देश को तेजी से अपनी आगोश में ले रहा है और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा आए दिन तरह-तरह के उपाय अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के आह्वाहन पर समूचे देश में बजरंगियों ने कोरोना मुक्ति व विश्व शांति के लिए हनुमान चालीसा पाठ व हवन यज्ञ किया।
बृहस्पतिवार को शक्तिनगर प्रखंड द्वारा ज्वालामुखी मंदिर परिसर में जिला सहसंयोजक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ एवं अनुष्ठान यज्ञ हवन का आयोजन किया। जिसमें बजरंगबली से कोरोना रूपी महामारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई। आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्रा के दिशा निर्देशन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले हवन यज्ञ के बाद भगवान बजरंगबली से कोरोना वायरस के विनाश के लिए प्रार्थना की गई।
इस दौरान पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस कलिकाल में बजरंगबली वीर हनुमान अजर अमर है तथा सभी प्रकार के रोग व पीड़ा को हरने वाले हैं। उन्होंने बताया यहां मां ज्वालामुखी मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कोरोना रूपी महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया।
बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि यज्ञ द्वारा जो शक्तिशाली तत्व वायुमंडल में फैलते हैं, उन्हें हवा में घूमते हुए विभिन्न रोगों के असंख्य कीटाणु स्वत: नष्ट हो जाते हैं। साधारण रोगों व महामारियों से बचने के लिए यज्ञ ही सहज उपाय है। यज्ञ से मनुष्य, पशु- पक्षी एवं वनस्पतियों के आरोग्य की रक्षा होती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीण सिंह, रंजीत कुमार राय, विक्की राय, करण कुमार, बिट्टू राय एवं मां ज्वालामुखी मंदिर पुजारी परिवार उपस्थित रहे।