*सीईओ जनपद पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वैक्सीनेशन कराने हेतु कर रहे लोगो को जागरूक*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

सीईओ जनपद पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वैक्सीनेशन कराने हेतु कर रहे लोगो को जागरूक
शहडोल / दिन मगंलवार दिनांक 25 मई 2021 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह के निर्देशन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी प्रेरणा सिंह ने गत दिवस जनपद पंचायत के ग्राम खड्डा, तिखवा एवं अल्हारा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेशन कराने की समझाइश दी गई तथा प्रेरणा सिंह द्वारा होम आइसोलेशन के कोविड-19 के संक्रमित मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा घर में रहकर उपचार लेने एवं स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी।
सीईओ जनपद प्रेरणा सिंह ने संक्रमित मरीजों को अलग कमरे तथा अलग बाथरूम इत्यादि उपयोग करने की समझाईस दी, जिससे अन्य लोग संक्रमित न हो सकें। भ्रमण के दौरान ऑटो,बस में बिना मास्क के बैठे व्यक्तियों को मास्क लगाने की समझाइश भी दी और कहा कि अनावश्यक रूप से यात्रा ना करें। उन्होंने समझाइश दी की शासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं तथा मास्क का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आपकी सतर्कता एवं सावधानी ही आपका सुरक्षा कवच है, कोरोना संक्रमण से बचने हेतु इन सभी नियमों का पालन अवश्य करें तथा भ्रमण के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट,