*छतीसगढ कोरिया जिला में एक महिला को टोनही और झाड़ के नाम पर गर्म सब्बल से शरीर के कई हिस्सों पर जलाया आरोपी*
जिला कोरिया छत्तीसगढ़

*छतीसगढ कोरिया जिला में एक
महिला को टोनही और झाड़ के नाम पर गर्म सब्बल से शरीर के कई हिस्सों पर जलाया आरोपी
एंकर:- कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम शिवपुर में एक महिला को झाड़-फूंक टोनही के नाम पर गर्म संभल से चेहरे से लेकर शरीर के कई पर जलाया गया आपको बता दें कि कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला ग्राम शिवपुर में एक महिला को झाड़-फूंक और टोनही के नाम पर हाथ पैर और चेहरे के साथ शरीर के कई हिस्सों पर गर्म सब्बल से बुरी तरह से जलाया गया
विओ:- गौरतलब हो कि टोनही और झाड़-फूंक के नाम पर धाम लगाकर एक महिला ने झाड़-फूंक के माध्यम से बच्चा पैदा होने को लेकर शरीर के कई हिस्सों को जहां जलाया है वही बाल में भी बांध कर झाड़फुक के नाम पर बुरी तरह जलाया है जिसे लेकर पीड़ित महिला खड़गवां थाना में आ कर प्राथमिकी दर्ज कराई वही झाड़-फूंक करने वाली महिला और उसके सहयोगी को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है