*प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 24 मई को शहडोल जिले के प्रवास पर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 24 मई को शहडोल जिले के प्रवास पर
शहडोल / प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह दिन सोमवार दिनांक 24 मई 2021 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दोपहर 2:00 बजे अनूपपुर से शहडोल जिले के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3:00 बजे शहडोल पहुंचकर जिला प्रशासन एवं क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि आयोजित कोरोना नियंत्रण संबंधी नियमित समीक्षा (व्ही.सी के माध्यम से) बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री सायं 7:00 बजे शहडोल से अनूपपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।