*क्षेत्र मे बिजली की आँख मिचौली श्रमिक त्रस्त स्टाफ़ अधिकारी ई & एम का कार्यक्षमता मे कमी हुआ जगजाहिर*
जमुना कोतमा जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

ज़मुना कोतमा क्षेत्र मे बिजली की आँख मिचौली श्रमिक त्रस्त
स्टाफ़ अधिकारी ई & एम का कार्यक्षमता मे कमी हुआ जगजाहिर
वरिष्ठ पत्रकार संतोष चौरसिया के साथ संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
जमुना / कोतमा /अनूपपुर /
जमुना कोतमा एसईसीएल के कोतमा क्षेत्र मे विगत कई दिनों से बिजली की आँख मिचौली से क्षेत्र के समस्त कॉलोनियों मे रहने वाले त्रस्त हैं।सबसे ज्यादा गोविन्दा कॉलोनी के श्रमिकों को बिजली के बंद – चालू के संकट से जुझना पड रहा है।क्षेत्र मे आये आंधी-तूफान से गोविन्दा कॉलोनी कुछ हिस्सों मे 24 घंटे और कुछ मे 44 घंटे बिजली बंद रही।गर्मी मे कॉलोनी वासियों के परिवार का हाल – बेहाल रहा। अरबों रूपये प्रतिवर्ष क्षेत्र मे बिजली बिल और रख रखाव के नाम पर कंपनी का व्यय होता है।जब भी छोटी-मोटी आंधी आई य़ा वारिश हुई घंटो के लिये य़ा दिन भर को बिजली बंद हो जाती है।स्टाफ़ अधिकारी ई & एम के वेतन और अन्य खरचों के हिसाब से अकेले कंपनी का व्यय उन पर करोड रूपये से ज्यादा सालाना होता है l आखिर इतना खर्चा आप पर कंपनी क्यो करती है ताकि बिजली से सम्बंधित सारी व्यवस्थाये सुचारू रुप से निर्बाध संचालित हों l यदि ऐसा तब भी नही होता तब आपकी कार्य क्षमता पर श्रमिकों के मन मे प्रश्न उठना स्वाभविक है और इस क्षेत्र मे अब स्टाफ़ अधिकारी ई & एम के विरुद्ध ऐसा ही हो रहा है l छोटे-छोटे बिजली के कल- पुर्जों के आभाव मे उत्पादन कार्य मे लगी मशीने कई -कई दिनो तक बंद पडी रहती हैं l इतना ही नही किसी फिल्टर प्लांट के मोटर जल जाये य़ा खराब हो जाय तो स्टैंड बाय मोड के अतिरिक्त मोटर भी कार्यकारी स्थिति मे नही होते हैं,कम से कम पेय जल की दिक्कत न हो।परंतु स्टाफ़ अधिकारी ई & एम को इन सबसे कोई फर्क नही पड़ता कि श्रमिक कष्ट मे है या कंपनी को आर्थिक क्षति हो रही हैl उन्हें तो मोटी सैलरी,गाड़ी,बंगला और ….. मिल ही रहा हैl
क्षेत्र के श्रमिकों ने कोयला मजदूर सभा /एच एम एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला से स्टाफ़ अधिकारी ई & एम की कारनामों की शिकायत कर मांग किया है,कि ऐसे अधिकारी की ज़रुरत इस क्षेत्र मे नही हैlइनका अन्यत्र स्थांतारण किया जाय अन्यथा इनके कारनामों की उच्च स्तरीय शिकायत साक्ष्य के साथ श्रमिक करने को विवश होंगे। श्री कांत शुक्ला ने सभी श्रमिकों को आश्वस्त किया की आपने जो इनके विरुद्ध साक्ष्य दिया है और शिकायत किया है मै क्षेत्र के महाप्रबंधक जो कि अभी बाहर हैं उनके वापस आते ही चर्चा करूँगा एवं इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने कि स्थिति मे संघ प्रधान मंत्री कार्यालय और सी वी सी दिल्ली से लेकर कंपनी स्तर मे प्रत्येक कार्यालय एवं अधिकारी से शिकायत कर वास्तुस्थिति से अवगत कराकर आपके भमांग के अनुसार कार्यवाही करवाऊंगा।