परिषद ने कहा पौधा लगाने की योजना के तहत अपने परिवार के हर एक सदस्यों से पौधारोपण जरूर कराएं एवं अपनी जिम्मेदारी निभाएं
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

परिषद ने कहा पौधा लगाने की योजना के तहत अपने परिवार के हर एक सदस्यों से पौधारोपण जरूर कराएं एवं अपनी जिम्मेदारी निभाएं
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्यप्रदेश जिला जबलपुर में जन अभियान परिषद
जन अभियान परिषद के अंतर्गत जिले में कार्यरत नवांकुर संस्थाओं एवं मेंटर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन
आज मंगलवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में किया गया
बैठक में जल गंगा संवर्द्धन अभियान में नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समिति एवं जन सहयोग से किए गए
कार्योंं तथा आगामी समय में होने वाले पौधारोपण कार्य तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के संचालन की समीक्षा संभाग समन्वयक रवि प्रसाद बर्मन द्वारा की गई।

बैठक में जल गंगा संवर्द्धन अभियान को व्यापक स्वरूप प्रदान करने में परिषद के नेटवर्क प्रस्फुटन समितियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्त्वपूर्ण भुमिका पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।
साथ ही जन अभियान परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली अभियान अन्तर्गत
आगमी जुलाई एवं अगस्त में चलाएं जानें वाले एक परिवार – एक पौधा कार्यक्रम की संक्षिप्त योजना तैयार की गई ।
इस कार्ययोजना में जिले के अधिक से अधिक परिवारों से संपर्क कर अभियान से जोड़े जानें का लक्ष्य है ।
जन अभियान परिषद के समन्वयक प्रदीप कुमार तिवारी ने एक परिवार एक पौधा अभियान के बारे मे जानकारी देते हुए बताया
परिषद की नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, परामर्शदाताओं तथा नेटवर्क से जुड़े अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अधिक से अधिक परिवारों से संपर्क कर परिवार के सदस्य के जन्म दिन या विशेष दिवस पर पौधा रोपने प्रेरित किया जायेगा ।
इसके साथ ही उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी उसी परिवार को सौंपी जाएगी ।
उस रोपित पौधे के संरक्षण की सतत निगरानी प्रेरक व्यक्तित्व या संस्था के द्वारा की जाये गी।
बैठक में संभाग समन्वयक रवि प्रसाद बर्मन ने जन अभियान परिषद द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की और निर्देशित किया कि सभी जानकारियां समय सीमा में वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तुत की जाये ।
बैठक में विकास खंड समन्वयक भारत महरोलिया, तृप्ति मिश्रा, नूपुर खरे, विनायक राव वडनेरकर, विवेक मिश्रा सहित ज़िले में कार्यरत नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं मेंटर्स उपस्थित रहे।




