जिला कटनी पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मतदान केंद्रों में पुलिस बल के साथ अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मतदान केंद्रों में पुलिस बल के साथ अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
प्रेस नोट
17.11.23
मध्य प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन की मतदान तिथि दिनांक 17 नवंबर सन 2023 लोकतांत्रिक सुबह का आगाज होते ही पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (IPS) व कलेक्टर श्री अवि प्रसाद(IAS) ने शासकीय माध्यमिक शाला झिझरी मतदान केंद्र क्रमांक 243 में कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान का प्रयोग किया।
मध्य प्रदेश जिला कटनी में साढ़े तीन हजार से अधिक तैनात सशस्त्रबल,अर्धसैनिक बलों जिनमें अरुणाचल प्रदेश नागालैंड, झारखंड सहित कई प्रदेशों के महिला पुरुष सशस्त्र बलों व पुलिस बंदोबस्त की मौजूदगी में चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम के बीच भय मुक्त वातावरण में निर्भीक मतदान करने हेतु जिले के कप्तान ने जिले वासियों का आह्वान किया व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए