*कोरोनाकाल में 2 साल के बच्चे को घर में छोड़कर दुगनी मेहनत से कार्य कर रही पूजा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

कोरोनाकाल में 2 साल के बच्चे को घर में छोड़कर दुगनी मेहनत से कार्य कर रही पूजा
अनूपपुर/जिला अंतर्गत कोयलांचल क्षेत्र के संजय नगर कॉलोनी निवासरत आशा कार्यकर्ता पूजा मिश्रा जिनके ऊपर संजय नगर व इंदिरा नगर आंगनवाड़ी क्षेत्र कार्य की जिम्मेदारी है उसे इनके द्वारा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण किया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा जो भी कार्य आंगनवाड़ी केंद्र को दिए जाते हैं जैसे दीवार लेखन, नियमित स्क्रीनिंग,घर घर जाकर लोगों से बातचीत करना उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना व घर में ही रहने की समझाइस देना किल कोरोना अंतर्गत ऐसे सभी कार्य पूजा मिश्रा अकेले ही घर घर जाकर कर रही हैं,उनके साथ स्टाफ की कमी होने के कारण कोई भी अन्य स्टाफ साथ में नहीं रहता फिर भी वह अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटती और इस महामारी में अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए लगातार संजयनगर व इंदिरा नगर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं,
जबकि इनका 2 साल का एक छोटा बच्चा भी है जिसकी देखरेख व देखभाल की संपूर्ण जिम्मेदारी भी इन्हीं के ऊपर है यह प्रतिदिन अपने निर्धारित समय पर घर से निकल जाती हैं और शाम को जब तक इनका दिन भर का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक वापस घर नहीं आती इस भीषण महामारी में लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता,अपने घर परिवार व बच्चों की चिंता लगातार बनी रहती है फिर भी इन सब की परवाह किए बिना यह महिला अपने क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है,
उनसे इस विषय में चर्चा करने पर उन्होंने बड़ी ही सहजता से कहा की इस भीषण महामारी में अगर हम सभी शासकीय कर्मचारी व स्वास्थ्य परिवार की चिंता के कारण अपने घर मे बैठ जाएंगे,काम पर नहीं जाएंगे तो इस महामारी से हम कैसे जंग जीत सकते हैं इनके द्वारा पिछले वर्ष से महामारी काल के दौरान लगातार ऐसे ही कार्य किये जाते रहे हैं
,इनके इस समर्पण व निष्ठा पूर्वक कार्य के कारण ही कुछ सामाजिक संगठन व पत्रकार संगठनों द्वारा इन्हें पूर्व में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है,निश्चित ही ऐसे ही कर्मचारी व स्वास्थ्य अमला के कारण ही इस महामारी में लोगों को कुछ राहत है व इनके ऐसे ही कार्य करने पर एक दिन इस महामारी से अवश्य जंग जीत जाएंगे।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट




