Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबपर्यटनफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहीं नर्सों को किया नमन*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहीं नर्सों को किया नमन

अनूपपुर / दिन शुक्रवार दिनांक 14 मई 2021 / जिले में चल रहे ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर अभियान‘‘ के तहत कोरोना वालेंटियर्स कोरोना संकटकाल में दिन रात लोगों की मदद कर रहे है। इस क्रम में हाल ही में अंतरर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कोतमा(बुढानपुर) की कोरोना वालेंटियर प्रतिभा साहू के द्वारा रंगोली के माध्यम से कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही नर्सों को नमन किया गया।

विगत दिनों कोरोना वालेंटियर्स के सहयोग से ग्राम अमलाई, पयारी ,धनगवां, करौंदी, देवहरा, बहपुरी, रोसरखार सहित अन्य कई ग्रामो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। वैक्सिनेशन सेंटर कोतमा में रजनीश सिंह, दीपक नामदेव, अर्पित शुक्ला, ज्ञानसिंह, दीपिका साहू द्वारा टीकाकरण में सहयोग दिया जा रहा है। कोरोना वालेंटियर्स जय कुमार व सुमिता शर्मा द्वारा राजनगर बनगवा क्षेत्र में,कृष्ण जयसवाल द्वारा जरियारी में, अनिल मिश्रा द्वारा देवहरा में जागरूकता हेतु एनाउंसमेंट कार्य में सहयोग किया जा रहा है।

कोरोना वालेंटियर्स गोपिका तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत अमदरी के कोरोना वालंटियर द्वारा संक्रमित परिवार के घरों को बांस बल्ली एवं बैनर लगाकर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि ग्राम में अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। कोरोना वालेंटियर्स मीना केवट द्वारा पयारी नंबर 2 में निःशुल्क मास्क वितरण किया गया व दीवाल लेखन कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।

कोरोना वालेंटियर रवि दत्त तिवारी द्वारा कई परिवारों के घर पर मेडिकल किट पहुंचायी गई है। संक्रमण को भगाने के लिए अमलाई कालरी कोरोना वालेंटियर द्वारा अमलाई क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। इस मौके पर वालेंटियर संजय शुक्ला, मयंक सिंह, नौशाद ,मनीष चैहान, मोहम्मद फिरोज, आकाश पासवान, मयूर सिंह, गोपाल गौतम उपस्थित रहे। कोरोना वालेंटियर रवि नापित व गौरव सोंखरे द्वारा जैतहरी स्वास्थ्य केंद्र में दवा किट तैयार कर कोरोना मरीजो को वितरण की जा रही है।

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button