*कोविड वार्ड से मरीज के परिजन का पैसा हुआ चोरी*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अनूपपुर, कोविड वार्ड से मरीज के परिजन का पैसा हुआ चोरी
जिला अस्पताल के बगल में संचालित कोविड वार्ड का मामला
अस्पताल प्रांगड़ में पुलिस सहायता केन्द्र है मौजूद
अनूपपुर / इस आपदा के बीच कुछ ऐसे भी लोग है जो चोरी करने से बाज नही आ रहे है इस बार चोरी उन कोविड मरीजो के परिजनों के साथ हुई जो अपना इलाज कोविड वार्ड में करा रहे है।
जिला अस्पताल अनूपपुर स्थित वन स्टॉप कोविड वार्ड में कोरोना मरीजों के कमरों से चोरियां हो रही कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जो कोरोना मरीज है और इलाजरत है उनकी देखभाल कर रही उनकी पत्नी के पर्स से 8 हजार 5 सौ तो वही एक और कोविड मरीज जी बेलिया ग्राम के निवाशी है के परिजन का चांदी का ब्रशलेट हुआ चोरी शिकायत अस्पताल चौकी में की गई पर परिजन महिला को शिकायत की पावती प्राप्त नही हुई।
कोविड वार्ड की सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल
अनूपपुर जिला अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर कोविड वार्ड में असमाजिक तत्वों ने चोरियां शुरू कर दी कोविड मरीज की देखभाल में व्यस्त परिजनों का पैसा गहने चुराने की खबर सामने आई। कोविड सेंटर के बगल में ही अस्पताल परिषर के पास ही पुलिस चौकी है बाबजूद चोरों के हौसलों को देख यह लगता नही की उन्हें पुलिस का भय है या फिर कोविड सेंटर के आस पास पुलिस भटकती ही नही। कोविड सेंटर में कोई भी सिक्युरिटी गार्ड तैनात नही जिससे वहां मनमानी का दौर जारी है , जहां एक और कोविड जैसी भयावह बीमारी के इलाज में अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य को लेकर लोग परेशान है वहां सेंटर के अंदर चोरी होना सारी हदें पार कर देना है । सवाल उठता है कि यदी कोविड सेंटर के अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नही तो ये चोरी हुई कैसे सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठ रहा हैं।
*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट*