*तह, रामनगर एसडीएम के आदेशों का कुछ आशा कार्यकर्ताओं ने किया उल्लंघन कहां की हम अपनी मर्जी से करेंगे ड्यूटी*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रामनगर एसडीएम के आदेशों का कुछ आशा कार्यकर्ताओं ने किया उल्लंघन कहां की हम अपनी मर्जी से करेंगे ड्यूटी*
सतना जिला रामनगर तहसील में
आज दिनांक 11 मई 2021 को कोविड19 में रामनगर एसडीएम के द्वारा घर घर जाकर कोविंड 19 के मरीजों चेकिंग अभियान चलाया गया था
और जांच के लिए टीम गठित की गई थी हर वार्डों में जिसमें नगर परिषद वार्ड प्रभारी
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ता की घर-घर जाकर के सर्वे की ड्यूटी लगाई गई
जिसमें वार्ड प्रभारी विनोद यादव के द्वारा यह बताया गया कि आशा कार्यकर्ता ड्यूटी में अनुपस्थित रही जो कि मेरे द्वारा उनको कहा गया कि आपकी ड्यूटी है
लेकिन वह अपने शब्दों का गलत उपयोग करते हुए यह बोल दी कि आप अपने तरीके से ड्यूटी हम अपने तरीके से करेंगे जिसकी शिकायत विनोद यादव के द्वारा बी एमओ डॉ आलोक अवधिया को आशा कार्यकर्ता की अनुपस्थित का अवगत कराया गया अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह आशा कार्यकर्ता के ऊपर बी एम ओ क्या कार्यवाही करते हैं
ऐसे लापरवाह कार्यकर्ता के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए जिसका नाम आशा कार्यकर्ता उर्मिला पटेल बताया गया जो यह वार्ड नंबर 3 का निवासी है और वार्ड नंबर 4 में इनकी नियुक्ति है जो कि यह गाइडलाइन के नियम के बाहर है
एसडीएम के आदेश का आशा कार्यकर्ता उर्मिला पटेल नहीं कर रहे पालन स्वयं चला रहे हैं अपनी
अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह पर इस खबर का अधिकारी क्या कार्यवाही करने मोड में उतरते हैं
*राजधानी एक्सप्रेस एमपी हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट