*जिले में लगातार दूसरे दिन भारी ओलावृष्टि तेज आंधी तूफान से भारी नुकसान फसलें चौपट एवं छप्पर उड़े गये*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अनूपपुर में लगातार दूसरे दिन भारी ओलावृष्टि तेज आंधी तूफान से भारी नुकसान फसलें चौपट छप्पर उड़े
(चन्द्रभान सिंह राठौर/सम्भागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर / दिन शुक्रवार दिनांक 7 मई 2021 को भी लगातार दूसरे दिन भी जिला मुख्यालय अनूपपुर में भारी ओलावृष्टि एवं तेज आंधी तूफान से भारी नुकसान होने की खबर है।कई जगह सड़कों पर पेड़ गिर गए बिजली के तार टूट गए जिससे विद्युत व्यवस्था चरमरा गई।फसलों को भारी नुकसान ओलावृष्टि के कारण हुआ,सड़कों पर कच्चे आम का ढेर लग गया, लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए।जिला मुख्यालय में दोपहर लगभग तीन बजे अकस्मात तेज बिजली की गड़गड़ाहट के बाद हुई भारी मूसलाधार बारिश और ओले गिरने से लोगों के मध्य कुतूहल का विषय बन गया।पहली बार लोगों ने भारी ओलावृष्टि को अपनी आंखों से देखा बच्चों के लिए ओला तमाशा बन गया इसके साथ ही मौसम में ठंडक आ गयी है।
जिला मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर गरज के साथ हुई बारिश और ओलाबारी ने जमकर तबाही मचाई है। कई जगह पेड , पौधे टूट कर सडकों पर गिर गये। आम की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। कुछ जगह से पानी की टंकियों और टीन – छप्पर उडने की सूचना है। बिजली गिरने और ओला से नुकसान की समाचार लिखे जाने तक आंकलन नहीं किया जा सका है। सर्वे के बाद ही विस्तृत नुकसान की जानकारी मिल पाएगी। अभी 1 दिन पहले अचानक आई तेज बारिश ने अपना कहर शहर सहित गांवों में भी दिखाया।तेज आंधी,तूफान,बारिश,ओले ने जहां नदी किनारे खड़े ऑटो रिक्शा को नदी में गिरा दिया।वहीं कई घरों के छप्पर उड़ गए जिससे मकानों में भी भारी नुकसान हुआ। यही नहीं ग्रामीण अंचल में भी भारी नुकसान की जानकारी मिली है। साथ ही फसलों पर ओला गिरने से नुकसान होने का अंदाजा लगाया गया है।अब सर्वे के बाद ही सही रिपोर्ट सामने आएगी। लगभग एक से डेढ़ घंटे भारी बारिश ने तबाही मचा दी लोग अपनी व्यवस्था ही नहीं कर पाए की तेज आंधी तूफान ने सब कुछ धराशाई कर दिया।एक तो लोग लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों तक सिमटे हुए हैं उसके बाद आई तबाह भरी आंधी लोगों को सड़कों पर ला दी।अब देखना है कि 2 दिनों में किसका कितना नुकसान इस आंधी तूफान ओला से हुआ यह सर्वे के बाद ही सामने आ सकेगा।लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसमें शहर सहित ग्रामीण अंचल भी प्रभावित हुए जिसका जिला प्रशासन को तत्काल सर्वे कराकर नुकसान का मुआवजा लोगों को दिलाना इस लॉक डाउन के पीरियड में आवश्यक हो जाता है। एक और कोरोना महामारी की मार वही प्रकृति की मार से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं।लॉकडाउन के चलते बाजार बंद है लोग अपने घरों का सुधार भी नहीं करा पा रहे।इसके लिए प्रशासन को कुछ वैकल्पिक व्यवस्था कर लोगों को अपने अपने मकानों के सुधार के लिए सामग्री क्रय करने के लिए कुछ छूट देना काफी जरूरी है जिससे लोग सामान खरीद कर अपने घरों का सुधार करा सके।
ओला से बनाया
लोगों ने शिवलिंग
भारी ओलावृष्टि लोगों के लिए कुतूहल का विषय तो बना ही था लेकिन कुछ लोगों ने भारी ओलावृष्टि से शिवलिंग बना डाला जो लोगों के मध्य चर्चा का विषय बना रहा।