*मात्र 10 दिन में स्वस्थ होकर घर लौटे 65 वर्षीय हरीश श्रीवास्तव मेडिकल कॉलेज शहडोल के उपचार एवं व्यवस्थाओं को सराहा*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

“कहानी सच्ची है”
मात्र 10 दिन में स्वस्थ होकर घर लौटे 65 वर्षीय हरीश श्रीवास्तव
मेडिकल कॉलेज शहडोल के उपचार एवं व्यवस्थाओं को सराहा
शहडोल / शहडोल नगर के निवासी 65 वर्षीय हरीश श्रीवास्तव कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे। संक्रमित होने के बाद उन्हें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। कोरोना पॉजीटिव चिन्हित होने के बाद हरीश श्रीवास्तव का पूरा परिवार चिंतित था। मेडिकल कॉलेज शहडोल के कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था, वातावरण, साफ सफाई, खान-पान एवं डॉक्टर की देखभाल से वह मात्र 10 दिनों में ठीक होकर हंसते-हंसते अपने घर की ओर रवाना हुई।
शहडोल नगर के 65 वर्षीय हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दिन 12 अप्रैल को उनका कोरोना जाँच पॉजीटिव आई थी। परिवार के लोगों ने कोरोना उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज शहडोल के कोरोना सेंटर में भर्ती करवाया। सेंटर में मिली उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं ने मुझे मात्र 10 दिवस में स्वस्थ कर दिया। वे बताते है कि यहाँ प्रत्येक मरीज के साथ अच्छा व्यवहार के साथ समय पर चाय, नास्ता, भोजन, दवाईयाँ उपलब्ध कराई गई और चिकित्सकीय दल द्वारा लगातार पूछ-परख भी की जाती है। उन्होंने स्वस्थ होकर घर जाते वक्त यह भी कहा कि सेंटर में बिलकुल घर जैसा माहौल मिला। इसके लिये हरीश श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन एवं मेडिकल कॉलेज शहडोल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य स्टॉफ का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।