*सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में डॉक्टरों की पाई जा रही है घोर लापरवाही मरीजों के जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़*
तहसील कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश

*सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में डॉक्टरों की पाई जा रही है घोर लापरवाही मरीजों के जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़*
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की पाई जा रही है घोर लापरवाही मरीजों की नहीं कर रहे है कोई सुनवाई ऐसा मरीज के परिजनों ने लगाया आरोप
कहा कि यहां पर हमें कोई सुविधा नहीं दी जा रही और नहीं दवा दी जा रही है सिर्फ खानापूर्ति के लिए हॉस्पिटल में आते हैं डॉक्टर अगर हम शिकायत करने जाते हैं
तो हमारी कोई सुनवाई भी नहीं हो रही डॉक्टर खुलेआम अपनी मनमानी कर रहे हैं हमारे मरीज को अगर कोई खतरा हो गया तो हम क्या करेंगे देखिये यहा लोगों के जिंदगी से खेला जा रहा, खेल जो की O. P. D. का समय 9 बजे का दिया गया और यहा समय 10:50 बज चुके हैं लेकिन कोई ना देखने वाला ना सुनने वाला, और मरीजों को गोली दवाई भी नहीं मिल रही सिर्फ खानापूर्ति के लिए चेकिंग किया जा रहा है
और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं *तहसील कोठी से पियूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट*