*ग्राम पंचायत सिंघौरा में बारात में आये हुए युवक की हुई हत्या लोगों ने लगाया मर्डर का आरोप*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

जिला अनूपपुर जैतहरी वेंकट नगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघोरा में शुक्रवार की रात बारात में आये युबक की हत्या कर दी गयी
हत्या की वजह अज्ञात है यह है पूरा मामला ग्राम पंचायत सिंधौरा में निवासरत शंकर गोड़ भोला की भाची की शादी शुक्रवार को थी जिसमें बारात जैतहरी के चांदपुर से आई थी उसी बरात मे बराती बनकर अये कमलेश राठौर गुडड पिता प्रेमलाल राठौर उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी महुदा अपने रिश्ते के मामा सुनील राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी महुदा साथ आया था
शादी वाले घरे के कुछ ही दूरी पर कमलेश ने अपने मामा सुनील को कहा कि तुम यही रुको मैं आता हूं इसके बाद से चलागया कुछ समय बाद वह अपने मामा को फोन करके कहता है कि मामा मुझे यहां मार रहे हैं इसके बाद उसका मामा सुनील वहां जाता है कि 3 se 4 लोग आने पर वह कमलेश को देखता है वह मृत आवश्यकता मैं है
जिसके बाद सुनील ने झसकी सूचना डायल 100 को दी यह पूरी घटना सुबह लगभग 3:00 बजे की है मौके पर पहुंची Police घटना की सूचना मिलने पर वेंकटनगर चौकी प्रभारी रवि कांत मिश्रा अपने दल बाल के साथ मौके पर पहुंचे घटना की जांच कर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियो को दी जिसके बादबाद कीर्ति बघेल भी घटना स्थल पहुंच कर घटना के सभी बिंदुओ की सूक्ष्मता से जांच कर रही है Police ने 3 se 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 302 323 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है शब को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है
तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट




