*धनपुरी अस्पताल में 20 एवं ओपीएम अस्पताल में 50 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर तत्काल शुरू कराने के दिए निर्देश*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

विधायक एवं कलेक्टर ने जनपद बुढार के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों का किया अवलोकन
धनपुरी अस्पताल में 20 एवं ओपीएम अस्पताल में 50 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर तत्काल शुरू कराने के दिए निर्देश
ओपीएम में स्थापित एएसयू से मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
शहडोल / जनपद पंचायत बुढ़ार के भ्रमण के दौरान दिन बुधवार को विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी, एसईसीएल कोविड केयर सेंटर धनपुरी एवं ओपीएम अस्पताल का निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन कारखुर को निर्देशित किया कि धनपुरी अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 20 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर शुरू किया जाए। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवम डीपीसी को अस्पताल धनपुरी में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
एसईसीएल कोविड केयर सेंटर धनपुरी के निरीक्षण के दौरान विधायक एवं कलेक्टर को अवगत कराया गया कि यह कोविड केयर सेंटर 58 बिस्तरीय बनाया गया है, लेकिन यहां व्यवस्था के अनुसार कोविड-19 के मरीज नहीं आ रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी धनपुरी, वकहो, बुढार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि फोम इंसुलेशन के माइल्ड कोविड के मरीज जो होम आइसोलेशन में है अथवा जो मरीज होम आइसोलेशन में अपनी व्यवस्थाएं संचालित नहीं कर पा रहे हैं उन्हें इस कोविड केयर सेंटर में लाना सुनिश्चित करें, ताकि होम आइसोलेशन के मरीज इधर उधर ना घूमे और उन्हें व्यवस्थित चिकित्सा व्यवस्थाएं प्रदान किया जा सके।
ओपीएम अस्पताल निरीक्षण के दौरान विधायक एवं कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ओ पी एम अस्पताल में 50 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर स्टेज-1 तत्काल शुरू किया जाए। साथ ही 48 घंटे के अंदर यह व्यवस्था सुनिश्चित करें कि ओपियम के ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल ऑक्सीजन चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए कैसे प्रदान हो इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ओपीएम के अधिकारी से कहा कि ओपीएम क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण अधिक हो रहा है। अत: संपूर्ण पीएम क्षेत्र को सैनिटाइज कराएं एवं मेडिकल कॉलेज तथा नगर पालिका शहडोल को 500 लीटर हाइकोक्लोराइड सैनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि इस महामारी के संकट काल में सबको मिलकर अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करना चाहिए, ताकि इस महामारी के विरुद्ध युद्ध लड़ सके।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, एसडीओपी भरत दुबे, डीआईसी रत्नाकर शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी रवि कांत त्रिपाठी, वकहो जयदीप दीपांकर, डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी, सरपंच टिकुरी राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।