*ग्राम पंचायत चोरभठी में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*ग्राम पंचायत चोरभठी में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम*
(पढ़िए जिला अनूपपुर ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
ग्राम पंचायत चोरभठी के सरपंच श्री लोकनाथ रौतेल ने किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चोरभठी के पूर्व उपसरपंच एवं प्रख्यात मजदूर नेता जुगुल किशोर राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस के 75 वा वर्षगांठ मना रहे हैं जिसे हमारे देश के सरकार अमृत महोत्सव का नाम दिया है।
उन्होंने कहा कि आजादी को जिस दिशा में आगे ले जाने की सपना हमारे अमर शहीदो ने देखा था उसके विपरीत दिशा में सरकार ले जाने के लिए आमादा है। सहकारिता को खत्म किया जा रहा है, सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। रोजगार के अवसर समाप्त किया जा रहा है।
देश का जीडीपी धरातल में धंसता जा रहा है और चन्द लोगों की आमदनी आसमान छू रही । मजदूर आठ घण्टा कठिन मेहनत करने के बाद अपने आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति नहीं कर पा रहा है, किसान का हाल बेहाल है।
पढ़ा लिखा नौजवान रोजी-रोटी के तलाश में दर दर ठोकरे खाने को मजबूर हैं । हमें हमारे अमर शहीदो के सपनों को साकार करने के लिए सबको आगे आना होगा।
सरपंच श्री लोकनाथ रौतेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कापी, किताब,पेन के कमी से कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे यह जिम्मेदारी हमारी पंचायत लेती है। उन्होंने आध्यात्मिक आस्था पर कहा कि अध्यात्म दर्शन का विषय है प्रदर्शन का विषय नहीं है।
उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि लगन लगाकर पढ़ोगे तो शिक्षक, इन्जीनियर, डाक्टर,
एसपी, कलेक्टर बनोगे, ।
छात्र,
छात्रा एवं ग्रामीण जनों को किसान नेता श्री चूणा सिंह जी ने सम्बोधित किया। तत्पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को सरपंच, उपसरपंच, एवं पंचों ने श्रीफल, एवं गमछा भेंटकर सम्मानित किया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अधीक्षिका, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एवं शिक्षकों का श्री फल भेंट कर सम्मानित किया।